scorecardresearch
Weather News Today: पूर्वी और मध्य भारत में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका, रबी फसलों को बचाएं किसान

Weather News Today: पूर्वी और मध्य भारत में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका, रबी फसलों को बचाएं किसान

यूपी की राजधानी लखनऊ में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. अभी यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास है जबकि न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिन तक गर्मी ऐसी ही बनी रहने की संभावना है. साथ ही 18 मार्च से बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

advertisement
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 16 से 19 मार्च तक देश के पूर्वी और मध्य भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा है, 16-20 मार्च तक दिल्ली के आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. 16-20 मार्च तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 12 और 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि 20 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

आईएमडी ने 19 मार्च तक गंगीय पश्चिम बंगाल में आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा, 16 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की गई है.

क्या कहा मौसम विभाग ने?

मौसम कार्यालय के अनुसार, 20 मार्च तक झारखंड और ओडिशा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. 16-20 मार्च के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने 17 और 18 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें: किसानों को अब प्राकृतिक आपदाओं से मिलेगी बड़ी राहत, UP में लगेंगे 4 डॉप्लर रडार, जानिए फायदे

मौसम विभाग ने 16 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग हल्की बारिश/बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. उत्तर पूर्वी भारत में, आईएमडी बुलेटिन ने 20 मार्चतक अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. अभी यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास है जबकि न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिन तक गर्मी ऐसी ही बनी रहने की संभावना है. साथ ही 18 मार्च से बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

तापमान में बढ़ोतरी

सर्दी का मौसम ढलान पर है. दक्षिण भारत से लेकर पूर्व, उत्तर और पश्चिम भारत तक तापमान बढ़ने लगा है. कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या अभी से गहराने लगी है. आईएमडी ने मौसम के हालात को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग की ओर से 16 मार्च से 18 मार्च 2024 तक की अवधि के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान पूर्वी और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल से लेकर झारखंड, ओडिशा और बिहार का पूर्वी हिस्सा प्रभावित हो सकता है. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. कुछ राज्यों में भारी ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे भारी क्षति हुई है.

ये भी पढ़ें: UP Weather News: यूपी में 19 मार्च से फिर बदल सकता है मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने 16 मार्च से 18 मार्च तक देश के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. आईएमडी का कहना है कि पूर्वी और मध्य भारत में आने वाले समय में मौसम के हालात सख्त हो सकते हैं. आपको बता दें कि पूर्वी और मध्य भारत में रबी की फसल तैयार हो रही है. फसल पक चुकी है और कटाई चल रही है. ऐसे में अगर बारिश हुई या ओले गिरे तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.