मौसम विभाग ने पूरे गुजरात में अगले 3 दिनों तक बेमौसम बारिश की चेतावनी जारी की है. बेमौसम बारिश और बिजली गिरने से अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के कार्यवाहक मुख्य सचिव सुनयना तोमर को मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने का आदेश दिया है. बारिश से प्रभावित जिलों के कलेक्टर के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए वर्तमान स्थिति की जानकारी हांसिल कर प्रशासन को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग ने गुजरात में थंडर स्टॉर्म के साथ बेमौसम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा है कि 15 मई को मोरबी, राजकोट, भावनगर, गीर-सोमनाथ, पोरबंदर, द्वारका, अमरेली, नवसारी, डांग, वलसाड, जूनागढ और दादरा नगर हवेली में बेमौसम बारिश की चेतावनी है. 16 मई को राजकोट, अमरेली, गीर सोमनाथ, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड में बेमौसम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: गुजरात के सौराष्ट्र में बेमौसमी बारिश से भारी तबाही, फसल नुकसान से किसान परेशान
गुजरात में हो रही बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही आम, तिल, बाजरा, प्याज को भारी नुकसान की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में हवाओं की गति 30-40 kmph रहने की उम्मीद है. हालांकि इस मौजूदा स्थिति में बेमौसम बारिश के बीच भी बनासकांठा में गरमी का पारा 42.8 डिग्री, अहमदाबाद में 42.4 डिग्री और सुरेंद्रनगर में 42.3 डिग्री दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया गया है. गुजरात में 41 तालुका में बेमौसम बारिश हुई है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से 249 गांवों में बिजली की सप्लाई को असर पहुंची थी, जिसे बहाल किया गया है. इसके अलावा बिजली गिरने से अब तक 2 लोगों की मौत हुई है.
दूसरी ओर, मुंबई में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इन तेज हवाओं के कारण मुंबई के घाटकोपर में एक बड़ा होर्डिंग गिर गया. इसके नीचे दबकर 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए. मौसम विभाग के डायरेक्टर सुनील कांबले ने 'आज तक' से बात करते हुए कहा कि मौसम विभाग को पहले से इसका अनुमान था कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवए चलेंगी और इसकी जानकारी उन्होंने प्रशासन को पहले ही दे दी थी. लेकिन जो हवाएं चलीं वह 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आगे भी इस तरह की थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी हो सकती है और ऐसे समय में लोगों को अपने घरों में या किसी मजबूत बिल्डिंग या स्ट्रक्चर में आश्रय लेना चाहिए. पेड़, होर्डिंग्स और जो कमजोर स्ट्रक्चर हैं उनसे लोगों को दूर रहना चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार 1 जून को केरल में मॉनसून दाखिल होगा और महाराष्ट्र में 10 या 11 जून तक मॉनसून के दाखिल होने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में मौसम लगातार गरम होता जा रहा है. यूं तो मई का महीना है जो प्री मॉनसून महीना कहलाता है, लेकिन इस एक महीने में मौसम के अलग-अलग रूप सामने आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ था जिसकी वजह से कभी-कभी बारिश हो रही थी. लेकिन अब जितने भी मैदानी इलाके हैं, वहां तापमान अब बढ़ेगा. वहां तापमान 44 डिग्री तक जाएगा. लेकिन जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिविटी अभी भी बनी हुई है, उससे कश्मीर, हिमाचल जैसी जगहों पर बर्फ़बारी बनी रहेगी. दिल्ली एनसीआर में फ़िलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी. गर्मी बनी रहेगी, साथ ही चेतावनी जारी की गई है कि आने वाले दिनों मे 16 मई के बाद तापमान 44 डिग्री तक जाएगा.
ये भी पढ़ें: सावधान! मुंबई के इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, IMD ने दी जानकारी
जैसे-जैसे मई आगे बढ़ रहा है, देश के मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान में भविष्यवाणी की गई है कि 16 मई से उत्तर पश्चिम भारत में लू का एक नया दौर शुरू होगा, जिससे क्षेत्र में भीषण तापमान आएगा. इस बीच, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 17 मई तक तूफान, बिजली और तेज हवाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 19 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने का अनुमान है.(अतुल तिवारी, दीपेश और मनीषा का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today