scorecardresearch
Weather News Today: पहाड़ी इलाकों में 12 मार्च तक होगी बारिश और बर्फबारी, बाकी हिस्सों में सूखा रहेगा मौसम

Weather News Today: पहाड़ी इलाकों में 12 मार्च तक होगी बारिश और बर्फबारी, बाकी हिस्सों में सूखा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि 09 और 10 मार्च को दक्षिण राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज़ सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. एक चक्रवाती सर्कुलेशन दक्षिण ओडिशा पर स्थित है. इसके प्रभाव में 09 तारीख तक ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है.

advertisement
पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने कहा है कि 11 से 13 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी और 12 और 13 मार्च को आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी दर्ज की गई. पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने कहा है कि 09 और 10 मार्च को दक्षिण राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज़ सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. एक चक्रवाती सर्कुलेशन दक्षिण ओडिशा पर स्थित है. इसके प्रभाव में 09 तारीख तक ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में फिर हुआ सर्दी का अहसास, तापमान में आई बड़ी गिरावट, जानें आज के मौसम का हाल

कहां-कहां होगी बारिश

अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है और उसके बाद के 6 दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है और 10 से 12 मार्च के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. इन इलाकों में छिटपुट गरज के साथ छिटपुट से काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. 13 और 14 मार्च को इस क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना है. 12 और 13 तारीख को पंजाब में छिटपुट वर्षा की संभावना है. 13 मार्च को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. रायलसीमा और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है.

महाराष्ट्र के तट और आंध्र प्रदेश के पश्चिमी अंदरूनी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की उम्मीद है. हवा की क्वालिटी मुख्य रूप से उपमहाद्वीप के उत्तरी भाग के मैदानी इलाकों और बेंगलुरु के आसपास खराब रहेगी. हैदराबाद के बारे में मौसम विभाग ने कहा है, अगले तीन दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान शुष्क है और अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. जीएचएमसी सीमा के भीतर, अधिकतम तापमान है 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस धारूर (जोगुलाम्बा गडवाल) में दर्ज किया गया, जबकि शहर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस शैकपेट में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: बेमौसमी बारिश से फल-सब्जी की फसलों को भारी नुकसान, कीट और रोगों का भी बढ़ा प्रकोप

पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर अगले 5 दिनों तक देश के अधिकांश हिस्सों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा, 10 मार्च, 2024 की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की भी संभावना है. इससे 12 मार्च तक पहाड़ी इलाकों में ताजा बारिश और बर्फबारी होगी.