इस हफ्ते दिल्‍ली-एनसीआर में होगी कम बारिश, राजस्‍थान और हिमाचल में भारी वर्षा का अनुमान ! 

इस हफ्ते दिल्‍ली-एनसीआर में होगी कम बारिश, राजस्‍थान और हिमाचल में भारी वर्षा का अनुमान ! 

 मौसम विभाग का कहना है कि पूरे भारत में इस हफ्ते सामान्य से कम वर्षा होगी. हालांकि, 23 सितंबर, 2024 के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की उम्मीद है.  इस पूरे हफ्ते दिल्‍ली और एनसीआर में अच्‍छी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. इस वजह से अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है.

Advertisement
इस हफ्ते दिल्‍ली-एनसीआर में होगी कम बारिश, राजस्‍थान और हिमाचल में भारी वर्षा का अनुमान ! 

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि देश के कई राज्यों में मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने की बात कही है.  इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. आईएमडी की मानें तो 21 सितंबर यानी शनिवार को ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी मौसम खराब रह सकता है. इन इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है.  हालांकि दिल्‍ली और एनसीआर में पारा चढ़ने की आशंका भी आईएमडी ने जताई है.  मौसम विभाग का कहना है कि पूरे भारत में इस हफ्ते सामान्य से कम वर्षा होगी. हालांकि, 23 सितंबर, 2024 के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की उम्मीद है.  

दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश में कमी 

मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्‍ली और एनसीआर में अच्‍छी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. इस वजह से अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. शुक्रवार को दिल्ली में सुबह से ही तेज धूप थी और पूरे दिन लोगों को गर्मी का अहसास रहा. हालांकि पिछले दिनों हुई बरसात के चलते हवा में अभी भी नमी बनी हुई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली अगले छह दिनों तक ग्रीन जोन में रहेगा, जिसका मतलब है कि कोई भी सलाह प्रभावी नहीं है. शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में बारिश 

यागी तूफान का असर पूरे उत्‍तर भारत खासकर उत्‍तर प्रदेश में देखा जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते राज्‍य में बारिश जारी रहने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है, हालांकि शुक्रवार के बाद अगले दो-तीन दिनों में फिर से बारिश की उम्‍मीद है.  इसी तरह से साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन की वजह से अगले दो हफ्ते में राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अगले 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा सब-डिविजन के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत में, कुछ पूर्वी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधि बढ़ने की उम्मीद है.  कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. 

हिमाचल में मॉनसून ने किया निराश 

हिमाचल प्रदेश के लिए आईएमडी ने 25-26 सितंबर को अलग-अलग इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई है. इन इलाकों के लिए लिए विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल राज्‍य में 29 सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद हैं जिनमें कांगड़ा में 10, मंडी में नौ, शिमला में पांच, कुल्लू में चार और सिरमौर में एक सड़क शामिल है. इसके अलावा, नौ बिजली सप्‍लाई योजनाओं पर भी असर पड़ा है. इस मानसून के दौरान, हिमाचल प्रदेश में 19 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. 1 जून से 20 सितंबर तक 573.4 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य 705.5 मिमी बारिश होती है. 

ओडिशा से लेकर नॉर्थ ईस्‍ट में भारी वर्षा 

ओडिशा में 22 से 24 सितंबर तक भारी वर्षा होने की संभावना आईएमडी ने जताई है. जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 से 26 सितंबर तक ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 23 से 26 सितंबर के बीच भारी वर्षा होने का अनुमान है, और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक दूसरे हफ्ते में राजस्थान के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी. 

पश्चिम बंगाल में होगी गर्मी

वहीं शनिवार 21 सितंबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गर्म मौसम रहने की संभावना है. जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 सितंबर तक इसी तरह का मौसम रह सकता है. IMD ने 23 सितंबर तक पूरे पूर्वोत्तर भारत में 'सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान' की चेतावनी भी जारी की है. आने वाले हफ्ते में उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है. जबकि पश्चिमी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होगी. खासतौर पर कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, रायलसीमा और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में. 

यह भी पढ़ें- 

 

POST A COMMENT