UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में तेजी से मौसम बदलने की संभावना है. शनिवार यानी 4 नवंबर की सुबह मेरठ, पीलीभीत सहित तराई के जिलों में कोहरा नजर आया.लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक नवंबर में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा. मतलब साफ है सुबह, शाम और रात को ठंड रहेगी जबकि दोपहर में धूप निकलने की वजह से हल्की गर्मी रहेगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हल्का कोहरा देखने को मिला.
आईएमडी ने अगले पूरे हफ्ते के लिए लखनऊ में मिस्ट यानी धुंध का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि नोएडा में आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में भी Smog से बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- Climate change: जलवायु परिवर्तन के कारण खेती में उपजी कई नई गंभीर चुनौतियां, इस समस्या का समाधान कैसे खोजें?
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर माह में कोहरे के साथ ठंड बढ़ती है. इस बार मौसम तेजी से बदल रहा है. फिलहाल मौसम में ज्यादा तब्दीली की संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं सुबह और शाम की ठंड में धीरे-धीरे इजाफा होगा. फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा. सुबह, शाम और रात को ठंड रहेगी जबकि दोपहर में धूप निकलने की वजह से हल्की गर्मी रहेगी.
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें- Bank Holiday: नवंबर महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट और समय से निपटा लें जरूरी काम
मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
ठंड के साथ ही बढ़ते वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
बता दें, दिवाली जैसे देश के सबसे बड़े त्यौहार से पहले ही प्रदेश की हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है. मौसम में स्थिरता से हवा की गुणवत्ता में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में दिल्ली एनसीआर के साथ ही चमड़ा फैक्ट्रियों वाले शहर कानपुर की हवा का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है. दिल्ली एनसीआर के सीमावर्ती जिलों की हवा की गुणवत्ता एक्यूआई (AQI) का स्तर 263 प्वाइंट दर्ज किया गया है. इसे पर्पल रेंज में रखते हुए बेहद खराब क्राइटेरिया में आती है. लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर 174 पर दर्ज किया गया. ठंड के साथ ही बढ़ते वायु प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today