Monsoon Rain: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश, इन जिलों में प्रकोप ज्यादा

Monsoon Rain: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश, इन जिलों में प्रकोप ज्यादा

अभी दक्षिणी मध्य प्रदेश में बादलों की अच्छी स्थिति देखने को मिल रही है. इससे पूर्वी मध्य प्रदेश और अन्य जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन क्षेत्रों में शनिवार तक भारी बारिश की संभावना है जबकि शनिवार के बाद पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश घटेगी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
Monsoon Rain: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश, इन जिलों में प्रकोप ज्यादादेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने ताजा मौसम अपडेट में बताया है कि अगले तीन-चार दिनों तक दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. इसी में मुंबई भी है जहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन सभी राज्यों के अलग-अलग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया को बताया जा रहा है. यह लो प्रेशर एरिया अब और भी ज्यादा एक्टिव हो गया है जिससे भारी बारिश की संभावना बन रही है. ओडिशा और विदर्भ के क्षेत्रों में भी बारिश की कुछ ऐसी ही स्थिति रहने वाली है.

आईएमडी ने बताया है कि यह लो प्रेशर एरिया अगले दो से तीन दिनों में पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान से होते हुए 20 तारीख तक अरब सागर के ऊपर चला जाएगा. वहां इस लो प्रेशर एरिया के और भी अधिक एक्टिव होने की संभावना है. 

मध्य प्रदेश

मौजूदा समय की बात करें तो अभी दक्षिणी मध्य प्रदेश में बादलों की अच्छी स्थिति देखने को मिल रही है. इससे पूर्वी मध्य प्रदेश और अन्य जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन क्षेत्रों में शनिवार तक भारी बारिश की संभावना है जबकि शनिवार के बाद पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश घटेगी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. यहां रविवार को भी भारी बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानें IMD का पूर्वानुमान

राजस्थान

उधर राजस्थान की बात करें तो अगले तीन दिन तक भारी से अति भारी की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद शनिवार को विदर्भ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उसके बाद रविवार को कम बारिश की संभावना रहेगी. इससे अलग गुजरात में शनिवार और रविवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिणी गुजरात के अधिकांश जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन स्थानों पर 20 सेंटी मीटर से अधिक बारिश हो सकती है.

गुजरात

गुजरात में 18 तारीख को बारिश कम हो जाएगी और 19 तारीख को उसे भारी बारिश की चेतावनी से मुक्त कर दिया जाएगा. सौराष्ट्र क्षेत्र में 17 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 19 तारीख को कच्छ और सौराष्ट्र के ऊपर लो प्रेशर एरिया के एक्टिव रहने के आसार हैं.

महाराष्ट्र

अब बात महाराष्ट्र की. यहां शनिवार को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उसके बाद रविवार को भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद सोमवार से महाराष्ट्र के इलाकों में बारिश की गतिविधि कुछ कम हो जाएगी. विदर्भ के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Drought News : सूखे की चपेट में झारखंड के 210 प्रखंड, 9 की हालत गंभीर, संकट में खेती

इन जिलों में भारी बारिश

जिलेवार बात करें तो शनिवार को राजस्थान के कुछ जिले झालावाड़, डुंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और उदयपुर में भी भारी बारिश देखी जा सकती है. बाकी पूर्वी राजस्थान के जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है. 17 सितंबर को यहां के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

POST A COMMENT