मॉनसून का ब्रेक खत्म होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि एक्टिव मॉनसून का दौर 18 अगस्त से फिर शुरू हो सकता है. अभी तक मॉनसून का ब्रेक चल रहा था जो एक अगस्त के आसपास शुरू हुआ था. इसमें देश के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो मॉनसूनी बारिश रुकी थी. तभी इसे मॉनसून ब्रेक का नाम दिया गया. अब यह ब्रेक खत्म होने वाला है क्योंकि 18 अगस्त से मॉनसून फिर सक्रिय होगा और देश के अलग-अलग इलाकों में बारिश शुरू होगी.
मॉनसून ब्रेक का अर्थ होता है कि सामान्य बारिश नहीं होती या होती भी है तो बहुत कम. भारत में मॉनसून ब्रेक के दौरान देश के कुछ इलाकों जैसे हिमालय के मैदानी इलाके, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत और तमिलनाडु को छोड़कर कहीं भी बारिश नहीं हुई. अब मॉनसून देश के अधिकांश इलाकों में अपनी सामान्य स्थिति में लौटने वाला है जिससे अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी. आईएमडी ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में 13-14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
आईएमडी ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कुछ बदलाव देखे जा रहे हैं जिससे बारिश की स्थिति बन रही है. बंगाल में खाड़ी में पैदा हुआ कम दबाव का क्षेत्र मॉनसून को फिर से पटरी पर ला रहा है जो कुछ दिनों से ब्रेक पर चल रहा था. हवा का दबाव कितना घना रहता है और कहां तक पहुंचता है, इससे बारिश की मात्रा और दिशा तय होगी.
अभी तक पूरे देश में मॉनसून की कमी का रिकॉर्ड देखें तो यह आंकड़ा एक फीसद का है. यानी पूरे देश में मॉनसून की बारिश अभी एक फीसद कम है. कुछ दिन पहले यही बारिश सरप्लस में चल रही थी. लेकिन मॉनसून ब्रेक की वजह से बारिश में कमी आई है. इसमें सबसे कम बारिश केरल में हुई है जहां का आंकड़ा -42 फीसद है. चौंकाने वाली बात है कि केरल ही वह द्वार है जहां से मॉनसून की एंट्री होती है, लेकिन वहीं पर इस बार गंभीर सूखा है.
IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 16 अगस्त से देश के कई हिस्सों में बारिश शुरू होगी. इन हिस्सों में हिमालय के मैदानी इलाके, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम तटीय इलाके और अंडमान-निकोबार के क्षेत्रों में मध्यम से हल्के दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. मध्य भारत में भी मध्यम बारिश हो सकती है. देश के बाकी इलाके जैसे कि उत्तर भारत में छिटपुट बारिश हो सकती है और आने वाले दिनों में इसमें तेजी दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: लखनऊ में हल्की बारिश से बढ़ी उमस, सोमवार से बदलेगा मौसम, जानें IMD का ताजा अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today