Weather News: सावधान! बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

Weather News: सावधान! बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लालाक्षदीप और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.

Advertisement
Weather News: सावधान! बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश के आसारAn earthmover being used to clear uprooted trees from a road following the landfall of Cyclone Biparjoy, at Bhuj-Naliya Highway in Kutch district, Friday, June 16, 2023. (PTI Photo)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और यह अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मौसम विभाग ने सोमवार सुबह 8.30 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर एक विशेष बुलेटिन में कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे मलक्का स्ट्रेट पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है.

"इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 29 नवंबर के आसपास बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों में बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है." आईएमडी ने कहा. हालांकि, मौसम एजेंसी ने अभी तक इसके तट की ओर बढ़ने और लैंडस्लाइड की संभावना के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश का कहर, कई जिलों में ज्वार-गेहूं और अरहर की फसलें बर्बाद

इससे पहले सोमवार को गुजरात में बेमौसम बारिश से भारी नुकसान देखा गया. यहां पिछले 24 घंटे में बेमौसम बारिश में बिजली गिरने से कुल 24 लोगों की जान गई और 23 लोग घायल हैं. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर पर उठे डिप्रेशन की वज़ह से यह बेमौसम बारिश हुई. अगले कुछ घंटों में उत्तर गुजरात, कच्छ और दक्षिण गुजरात के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली की हालत खराब

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां का औसत एक्यूआई कई इलाकों में 400 को पार कर गया है. वहीं रियल टाइम डाटा में कुछ सुधार के बाद भी कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है. इन सब के बीच एनडीएमसी ने 17000 लीटर की सबसे बड़ी क्षमता वाली एंटी SMOG Gun अपने इलाके में तैनात कर दी है जो कि पूरी तरह से सीएनजी पर आधारित है. नवंबर के महीने में पॉल्यूशन का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट आरके पुरम कई दिनों तक गंभीर कैटेगरी में बना हुआ है. सोमवार को भी आरके पुरम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार हो गया है. अधिकतर प्रदूषण के कारकों के तौर पर वाहनों का प्रतिशत ज्यादा है.

अगले 24 घंटे का मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लालाक्षदीप और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.

चक्रवात का असर

मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब राजस्थान के पश्चिमी भागों पर है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण-पश्चिम अरब सागर से मध्य अरब सागर तक गुजरात क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. गुजरात के कुछ हिस्सों पर चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जो 29 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में बदल सकता है. चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा क्षेत्र पर है.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बारिश के बाद तापमान में आएगी गिरावट

 

POST A COMMENT