Weather Updates: देश के इन पांच राज्यों में आज बारिश होने की आशंका, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Weather Updates: देश के इन पांच राज्यों में आज बारिश होने की आशंका, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि 14 से 16 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं 13-16 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और 15 मई को अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है.

Advertisement
Weather Updates: देश के इन पांच राज्यों में आज बारिश होने की आशंका, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की आशंका है

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की आशंका है. साथ ही दक्षिण कर्नाटक केरल और पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.

वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की आशंका है. जबकि सौराष्ट्र और कच्छ, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-

मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार 13-16 मई के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की/मध्यम से व्यापक बारिश होने की आशंका है. जबकि, 14 से 16 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. वहीं 13-16 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और 15 मई को अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. 

इसे भी पढ़ें- Good News: इस राज्य में 2027 तक मिलेंगे दलहन और तिलहन फसलों के मुफ्त बीज, जान लें पूरी बात 

इसके अलावा, 15-16 मई को असम और मेघालय, 14 और 15 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.

देश के इन इलाकों में तेज हवा की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार त्रिपुरा, मिजोरम और दक्षिण मणिपुर में 14 मई को 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं उत्तरी अंडमान सागर में 13 मई को 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में 13 मई को 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवा चलने की संभावना है. इसी प्रकार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम के आस-पास के क्षेत्र में 13 मई तक 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Lumpy Virus: टीका लगवा चुके मवेश‍ियों को भी लंपी का खतरा, इस नुस्खे से घावों में लगेगा 'मरहम'

अगर बात पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी की करें तो 13 मई की सुबह तक इस क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में 120-130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. यह धीरे-धीरे घटता जाएगा. वहीं, बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी में 13 मई की सुबह से 70-80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और धीरे-धीरे बढ़ेगी.

मछुआरों को चेतावनी 

मौसम विभाग की ओर से मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को सलाह दी गई है कि 14 मई तक मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर, जबकि 13-14 मई के दौरान पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में न जाएं. 
 

 

POST A COMMENT