मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ इलाकों हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है, जबकि पश्चिमी हिमालय, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और झारखंड के कुछ इलाकों में, जबकि बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी आशंका है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के किसान साफ मौसम के दौरान परिपक्व मक्का, फल (अंगूर, अनार और आम आदि), प्याज और अन्य सब्जियों की कटाई कर सकते हैं और काटी गई उपज को सुरक्षित स्थानों पर रखें. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले 4 दिनों के दौरान हल्की या मध्यम बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, 30 अप्रैल से 2 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है. साथ ही अगले 4 दिनों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 1 से 3 मई के दौरान आंधी और तूफान की भी संभावना है, जबकि उत्तराखंड में भी 2 और 3 मई को आंधी-तूफान की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक के इस जिले में होती है सबसे अच्छी क्वालिटी की किशमिश, पर सही दाम के लिए तरस रहे किसान
इसके अलावा, 1 और 2 मई को जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा होने की आशंका है, जबकि 2 से 3 मई के दौरान राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. वहीं, मध्य भारत यानी पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बादलों की गरज और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की आशंका है, जबकि दक्षिण भारत के तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अगले 4 दिनों के दौरान बादलों की गरज और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की आशंका है.
अगर बात पूर्वी भारत यानी बिहार, झारखंड, उप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की करें तो अगले 4 दिनों के दौरान बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की आशंका है, जबकि पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 4 दिनों के दौरान बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की आशंका है. अगर बात पश्चिम भारत की करें तो महाराष्ट्र और गुजरात में बादलों की गरज और हल्की से छिटपुट बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग सामान्य से नीचे रहने की आशंका है, जबकि अगले 4 दिनों के दौरान भारत के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति की आशंका नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना में परिपक्व धान, मक्का और बाजरा की पूर्ण कटाई; केरल, ओडिशा और आंतरिक कर्नाटक में धान; तमिलनाडु में हरा चना और काला चना की कटाई किसान कर सकते हैं. वहीं मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में साफ मौसम के दौरान परिपक्व मक्का, फल (अंगूर, अनार, आम आदि), प्याज और अन्य सब्जियों की कटाई किसान जारी रखें और काटी गई उपज को सुरक्षित स्थानों पर रखें.
इसे भी पढ़ें- PMFBY: जब गांवों से प्रीमियम काटने की व्यवस्था तो फिर बीमा कंपनी का दफ्तर गांव में क्यों नहीं?
इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना के किसान पानी के ठहराव से बचने के लिए फसल के खेतों से अतिरिक्त पानी निकाल दें, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बागों की रक्षा के लिए किसान ओला जाल का उपयोग करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today