दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बाढ़ और जलजमाव की वजह से आम नागरिकों और किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाढ़ के कहर से परेशान दिल्लीवालों की मुसीबत आज और बढ़ सकती है. दरअसल दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शनिवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद आज दिल्ली की यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में कम हो रहा पानी आज फिर बढ़ सकता है. जबकि, मॉनसून की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ भागों में भारी बारिश की आशंका को जाहिर करते हुए तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा, IMD के मुताबिक आज ओडिशा और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. वहीं अगले चार दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं सोमवार को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि बारिश के मद्देनजर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- UP Flood Update: गोंडा में CM योगी ने लिया बाढ़ से बचाव का जायजा, बोले- हम हर विषम परिस्थिति के लिए तैयार
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में हल्की या मध्यम से व्यापक बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं, 19 जुलाई को गुजरात में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- कहीं बाढ़ और कहीं सूखे ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, खरीफ फसलों की बुवाई बुरी तरह प्रभावित
इसके अलावा, 19 जुलाई तक तटीय कर्नाटक में हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश से लेकर काफी व्यापक बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 18 और 19 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, माहे और आंतरिक कर्नाटक में भी इसी तरह की मौसम स्थिति बने रहने की संभावना है.
राजधानी पटना समेत राज्य के उत्तरी हिस्सों में वर्षा की गतिविधियां बनी हुई हैं. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक मेघ गर्जन, वज्रपात व बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी. अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 26 जिलों में हल्की बारिश व वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today