मंगलवार को एक मौसम अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले चक्रवाती तूफान के कारण झारखंड के कुछ हिस्सों में 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि कुछ हिस्सों, खासकर झारखंड के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की भी संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को दबाव में बदल गया और पूर्वी तट की ओर बढ़ गया, जिसके 23 अक्टूबर को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने पीटीआई-भाषा को बताया, "चक्रवाती तूफान के प्रभाव से झारखंड के मौसम में बदलाव बुधवार शाम से दिखाई देगा. इसका असली प्रभाव 24 अक्टूबर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में बारिश और गरज के साथ देखने को मिल सकता है. 25 अक्टूबर को पूरे झारखंड में अधिक बारिश होने की संभावना है." उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में आंधी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से 24 और 25 अक्टूबर को सतर्क रहने को कहा है.
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार सुबह एक दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया, क्योंकि यह पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है और इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और एक दबाव क्षेत्र में केंद्रित हो गया है. ओडिशा के पारादीप से 730 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 770 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया है.
ये भी पढ़ें: सावधान! आने वाला है चक्रवाती तूफान 'डाना', तेज बारिश के साथ 120 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने कहा कि दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर के बीच उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी पश्चिम बंगाल के तटों को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा. इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि तूफान के कारण 24 और 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसकी वजह से दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होगी. 24 से 25 अक्टूबर के बीच कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Cyclone: इन राज्यों में आ रहा भारी चक्रवाती तूफान, 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी बारिश!
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today