बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान उठ रहा है जिसका नाम है डाना. 23 अक्टूबर, दिन बुधवार को बंगाल की खाड़ी में इस चक्रवाती तूफान के उठने की आशंका है. दो दिन से यहां एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो 23 अक्टूबर की सुबह चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा. बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में बने एक लो प्रेशर एरिया के पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है.
मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार 23 अक्टूबर 2024 तक यह लो प्रेशर एरिया एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. इस तूफान के 24 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है, क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) इस गतिविधि पर बारीकी से नज़र रख रहा है. इसके हालिया रूट को देखते हुए तूफान के उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर, विशेष रूप से पुरी और सागर द्वीप के बीच में टकराने की उम्मीद है. 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह के दौरान इसके टकराने (लैंडफॉल) की संभावना है. लैंडफॉल के समय तूफान की तेजी के कारण हवा की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिसमें 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान का इन राज्यों में दिखेगा असर, बेहद भारी बारिश के आसार
ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को तूफान से होने वाले प्रभावों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है, जिसमें तेज हवा की गति, भारी बारिश और तूफान की लहरें शामिल हैं. तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा करने के लिए एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाने की योजना भी बनाई जा रही है. खतरनाक परिस्थितियों के कारण मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.
प्रभावित राज्यों की सरकारें, आपदा प्रबंधन एजेंसियों के साथ मिलकर संभावित नुकसान को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए कई एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. पहले देखा गया है कि चक्रवात से पहले की तैयारियां अच्छी रहें तो खतरे को कम करने में मदद मिलती है. इसी को देखते हुए सामुदायिक जागरूकता के महत्व पर जोर दिया गया है. जैसे-जैसे तूफान नजदीक आ रहा है, स्थानीय समुदायों से आधिकारिक चैनलों के माध्यम से जानकारी रखने और सुरक्षा सलाह का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी में 24 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, हल्की बारिश से बढ़ सकती है ठंड, IMD ने जारी किया नया अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today