
Lucknow News: आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले जान माल के नुकसान को रोकने और उसे तकनीक से जोड़ने के लिए डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी का इनोवेशन हब राष्ट्रीय स्तर पर हैकथॉन कराने जा रहा है. इस राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन में देश का कोई भी व्यक्ति जो आकाशीय बिजली और चक्रवात पर कोई इनोवेशन कर रहा है भाग ले सकता है. हैकथॉन में भाग लेने के लिए 17 अगस्त से 5 सितंबर तक पंजीकरण होगा. इस हैकथॉन का गुरूवार को माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रोजेक्ट डायरेक्टर अदिति उमराव व कुलसचिव रीना सिंह कि उपस्थिति मे कर्टन रेजर हुआ.
इस दौरान कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से हर साथ देश में हजारों की संख्या में मौतें होती हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस आपदा के ज्यादा शिकार हो रहे हैं. बताया कि यूपी में भी आकाशीय बिजली गिरने से मौतें होती हैं. अभी तक कुछ डिवाइसेस से बिजली गिरने की भविष्यवाणी होती तो है मगर वह बेहद कम क्षेत्र में प्रभावी है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ विश्वविद्यालय हैकथॉन का आयोजन कराने जा रहा हैय
6 अक्टूबर को होगा ग्रैंड फिनाले
इसमें बिजली गिरने के पहले चेतावनी, बिजली को आसमान में ही खत्म करने और बिजली का उपयोग उर्जा में करने के तकनीक पर कार्य करने वाले लोगों के इनोवेशन का चयन कर उसका उपयोग इस समस्या के निदान में किया जा सकेगा. जिससे कि ऐसी घटनाएं कम की जा सकें.
इस कार्य में मौसम विज्ञान विभाग और भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान विभाग मंत्रालय के साथ सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है. हैकथॉन में प्रतिभाग करने के लिए इनोवेटर्स 17 अगस्त 2023 से अपने आईडिया प्रस्तुत कर सकते हैं. हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. हैकथॉन फाइनलिस्ट को नकद पुरस्कार राशि मिलेगी.
यह भी पढे़ं- UP Weather Update: यूपी में 20 अगस्त के बाद जमकर बारिश की संभावना! जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम
कुल पुरस्कार राशि 5 लाख रुपये का वित्तीय पुरस्कार यूपीएलसी द्वारा दिया जाएगा. यूपी स्टार्टअप नीति के तहत इनोवेशन हब उत्तर प्रदेश द्वारा सभी फाइनलिस्टों को प्रमाणपत्र एवं प्रोटोटाइप बनाने के लिए वित्तीय सहायता और व्यावसायिककरण के लिए वित्तीय और गैर वित्तीय प्रोत्साहान प्रदान किये जाएंगे. पूरे देश से कोई भी व्यक्ति, छात्र, शिक्षक, स्टार्टअप अपने आइडिया प्रस्तुत कर सकते हैं. इसमें भाग लेने के लिए कोई भी इनोवेशन हब की वेबसाइट आईहबयूपी (डॉट) इन पर पंजीकरण कर सकता है.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 17 अगस्त से 5 सितंबर 2023
आवेदन मूल्यांकन- 11 से 15 सितंबर 2023
राउंड-1 शॉर्टलिस्टेड परिणाम- 16 सितंबर 2023
राउंड-2 ऑनलाइन स्क्रीनिंग- 20 से 22 सितंबर 2023
राउंड-2 के परिणाम की घोषणा- 25 सितंबर 2023
विजेता- 2 लाख रुपये
प्रथम रनरअप- डेढ़ लाख रुपये
द्वितीय उपविजेता- एक लाख रुपये
सान्त्वना पुरस्कार- 50000 रुपये
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today