UP Weather Update: यूपी में 20 अगस्त के बाद जमकर बारिश की संभावना! जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

UP Weather Update: यूपी में 20 अगस्त के बाद जमकर बारिश की संभावना! जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

बारिश के दौरान बिजली गिरने की संभावाना अधिक होती है, ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. निचले इलाकों और सुंरगों में अस्थायी बाढ़, कच्चे असुरक्षित एंव, अस्थायी ढांचों को क्षति पहुंचने का आशंका, जताई गई है.

Advertisement
UP Weather Update: यूपी में 20 अगस्त के बाद जमकर बारिश की संभावना! जानें- कैसा रहेगा आज का मौसमयूपी के इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी पड़ रही है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हिस्से में एक दो स्थान पर बिजली गिरने और तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र और उसके आपपास में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि राजधानी लखनऊ में भी 19 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के बाद 20 अगस्त से अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिन में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

इसके साथ ही अमेठी, आजमगढ़, बांदा, चंदौली, फतेहपुर और गाजीपुर जिले में बादल गरजने के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. जौनपुर, कौशांबी, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ प्रयागराज, रायबरेली, संतरविदास नगर में बिजली गिर सकती है. इसके अलावा सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर विकसित हो रहे कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से 18 अगस्त के बाद प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश में आंशिक तौर पर कमी आ सकती है. 21 अगस्त के बाद फिर से बढ़ोत्तरी होने के साथ प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 18 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणवर्ती विन्ध्य और बुंदेलखंड के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. सिंह ने बताया कि उमस भरी गर्मी से जल्द लोगों को राहत मिल सकेगी इसकी भी पूरी संभावना है.

पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश
पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश

बता दें कि बारिश के दौरान बिजली गिरने की संभावाना अधिक होती है, ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. निचले इलाकों और सुंरगों में अस्थायी बाढ़, कच्चे असुरक्षित एंव, अस्थायी ढांचों को क्षति पहुंचने का आशंका, जताई गई है. वहीं फसलों को भी मामूली नुकसान हो सकता है.

खतरे के निशान से ऊपर है नदियां

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1.7 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.4 मि0मी0 के सापेक्ष 23 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 393.9 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 496.3 मि0मी0 के सापेक्ष 79.4 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 01 जनपद (महाराजगंज) में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

यह भी पढे़ं- देश के कई इलाकों में शुक्रवार को होगी बारिश! बंगाल की खाड़ी में मौसमी बदलाव का दिखेगा असर

प्रदेश में गंगा नदी जनपद बुलन्दशहर, बदायूं व फर्रुखाबाद, रामगंगा नदी जनपद शाहजहांपुर एवं घाघरा नदी जनपद बाराबंकी, अयोध्या व बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.

 

POST A COMMENT