दिल्ली एनसीआर में खुला रहेगा मौसम, आज और कल हल्की बारिश के साथ दिखेगा धूप का असर

दिल्ली एनसीआर में खुला रहेगा मौसम, आज और कल हल्की बारिश के साथ दिखेगा धूप का असर

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही धूप खिली हुई है तो कल हुई बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. यहां तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, क्षेत्र में आज सामान्‍य रूप से बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश और आंधी और तेज सतही हवा चलने की संभावना है.

Advertisement
दिल्ली एनसीआर में खुला रहेगा मौसम, आज और कल हल्की बारिश के साथ दिखेगा धूप का असरदिल्‍ली-एनसीआर में हल्‍की बारिश की संभावना. (फाइल फोटो)

दिल्ली-एनसीआर में 3 दिन से लगातार तेज और मध्यम बारिश ने मौसम तो सुहाना बनाए रखा, लेकिन जलभराव जैसी स्थितियों से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अब 15 से 16 सितंबर तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश के साथ तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक बादल साफ रहेंगे, पर रुक-रुककर बारिश देखने को मिल सकती है. उधर, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

आज ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम 

दिल्‍ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते आज सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर में आज सामान्‍य रूप से बादल छाए रहने के सा‍थ हल्की बारिश और आंधी चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान तेज सतही हवा भी चलेगी. वहीं, राजधानी का न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो अधि‍कतम 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांंक‍ि, आईएमडी ने इस क्षेत्र के लिए कोई अलर्ट या चेतावनी जारी नहीं की है.

ये भी पढ़ें - यूपी में आज होगी बारिश या निकलेगी चटक धूप! जानें आपके शहर के मौसम का हाल

एनसीआर क्षेत्रों में बदली छाई रहेगी

इधर, एनसीआर में भी धूप-छांव जैसे स्थिति बनी हुई, जिसके चलते गर्मी का असर कम पड़ रहा है. शाम होते-होते यहां बारिश होने पर तापमान में और गिरावट आ सकती है. शनिवार को भी दोपहर से शाम के बीच नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई थी. वहीं, अब अगले दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार को आंशि‍क रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज धूप खिलेगी. वहीं, 18 और 19 सितंबर को एक बार फिर से बारिश होने की संभावना बन रही है. वहीं 20 सितंबर से मौसम खुल जाएगा और तेज धूप खिलेगी. 

ओडिशा समेत तीन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट

इसके अलावा आईएमडी ने झारखंड, ओडिशा और बंगाल के कुछ हिस्‍सों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, छत्‍तीसगढ़ और बिहार में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वी मध्‍य प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, देश के नॉर्थ-ईस्‍ट क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्‍यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वाराणसी में नाव चलाने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. वहीं, छत्‍तीसगढ़ में भी कई डैमों और जलाशयों का जलस्‍तर बढ़ा हुआ है और भारी बारि‍श का दौर अभी भी जारी है.

POST A COMMENT