सोमवार को मिजोरम के कई इलाके सुपर साइक्लोन 'मोका' की चपेट में आ गए, जिससे 236 घरों और आठ शरणार्थी शिविरों को नुकसान पहुंचा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस घटना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है. वही, मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिससे दिल्ली-NCR में आज मौसम बदल सकता है. हालांकि, हरियाणा और पंजाब में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले दो दिनों के दौरान देश के कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा और पारा चढ़ेगा. इसके अलावा, कुछ इलाकों में हीट वेब चलने की संभावना है.
वही IMD के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बूंदाबांदी से लेकर अच्छी बारिश होने की आशंका है. जबकि मौसम विभाग ने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित में बिजली चमकने की आशंका जताई है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो भारी बौछारें पड़ने की आशंका है. वही, बिहार में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की आशंका है. जबकि हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है. वही, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चल सकती है.
इसे भी पढ़ें- OMG ! कमरे में उग रहा है केसर, नोएडा के इंजीनियर ने किया कमाल, जानें आखिर कहां से आया ये आइडिया
मौसम विभाग के अनुसार 17 मई से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और भारत के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. 16 से 17 मई के दौरान ओडिशा और 16 को गंगीय पश्चिम बंगाल और 16 मई को तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर के इलाकों में लू चलने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान के बीच, दिल्लीवासियों को मंगलवार को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.
इसे भी पढ़ें- Organic Farming: 8 एकड़ में 80 लाख की कमाई, दो किसान भाइयों की ये कहानी बनी मिसाल
पशुपालन करने वाले किसान अगर मौसम खराब होता है, तो अपने मवेशियों को खुले में बिल्कुल न छोड़ें. अगर मवेशियों को चराने के लिए बाहर ले जाते हैं, तो मौसम की स्थिति देखकर ही बाहर निकलें. अगर आप अपने मवेशी को पक्का मकान में नहीं रखते हैं, तो उसके लिए बने घर को अच्छी तरह से ढक दें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today