कभी किसी ने कल्पना की होगी कि मई के महीने में कोहरा पडे और लोग ठंड का एहसास करें, जी हां यह सच है. आज सुबह 5 बजे जब लोग उठे तो लोगों ने देखा कि सड़कों पर कोहरा छाया हुआ था. पूरा जनवरी और फरवरी महीने वाला तो नहीं था लेकिन दिसंबर वाला जरूर था और ठंडी हवाएं भी लोगों को ठंड का एहसास करवा रही थी.
मौसम तो दो दिन पहले ठंडा हो गया था लेकिन कोहरा तो मई के महीने में पहली बार ही देखने को मिला है.
सड़कों पर दिखाई दे रहा है यह कोहरा दिसंबर और जनवरी महीने का नहीं बल्कि मई के महीने का है जब जेठ का महीना हो चुका है.
ठंड होने से पारा में गिरावट आई है, तो वहीं वाहन अपनी फ्रंट लाइट जला कर सड़को पर धीमी गति से चल रहे है. वहीं सर्दी के कपड़े भी पहने दिखाई दिए.
मई के महीने में आम जनता भी इस धुंध से हैरान है, लोगों का कहना है कि उनके जीवन में कभी भी गर्मी के मई महीने में दिसंबर वाली सर्दी और धुंध नही देखी थी.
इस बेमौसम बारिश के बाद जब मई के महीने में तड़के सुबह कोहरा दिखा तो यातायात भी इससे काफी प्रभावित हुआ.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today