झारखंड में जारी है शीतलहर का प्रकोप, दो फरवरी के बाद ठंड से राहत की उम्मीद

झारखंड में जारी है शीतलहर का प्रकोप, दो फरवरी के बाद ठंड से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह के पहले तीन दिन तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है, जबकि इसके बाद झाखंड के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है.

Advertisement
झारखंड में जारी है शीतलहर का प्रकोप, दो फरवरी के बाद ठंड से राहत की उम्मीदJharkhand Weather

उत्तर भारत में जारी घने कोहरे और शीतलहर के बीच झारखंड में ठंड का कहर जारी है. यहां पर कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में शीतलहर का प्रकोप झेल रहे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले सप्ताह के दौरानअधिकतम तामपान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, इससे गर्मी बढ़ेगी. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके चलते लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह के पहले तीन दिन तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है, जबकि इसके बाद झाखंड के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही  रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच झारखंड के अलग-अलग जिलों का अधिकतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 15 दिनों तक झारखंड में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा और मौसम सूखा रहेगा.  दूसरे सप्ताह यानी 2 फरवरी से 8 फरवरी तक तापमान सामान्य रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Weather Updates: पंजाब-हरियाणा और बिहार में छा सकता है बहुत घना कोहरा, शीतलहर भी चलेगी

न्यूनतम तापमान में आएगी कमी

न्यूनतम तापमान की बात करें तो 26 जनवरी से एक फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान में कमी रहेगी. तापमान सामान्य से कम रह सकता है. इस सप्ताह के दौरान झारखंड का न्यूनतम तापमान 6 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीत रहने की संभावना है. हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरीके कारण ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. वहीं, इसके अगले सप्ताह यानी 2 फरवरी से 8 फरवरी के बीच राज्य के लगभग सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है. 

ये भी पढेंः कुछ महीनों में शुरू होगी सोयाबीन की खेती, उससे पहले इन 5 सवालों में जानें AtoZ जानकारी

मौसम में नहीं कोई बड़े बदलाव की संभावना

26 जनवरी के मौसम की बात करें तो आज राज्य के कई जिलों में सुबह के वक्त धुंध छाई रहेगी, पर उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.हालांकि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद न्यूनतम तापमान बढ़ने का अनुमान है.इस दौरान राज्‍य के उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्‍के से मध्‍यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाए रह सकते हैं.गणतंत्र दिवस के दिन राज्य का न्यूनतम  तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है. रांची का न्‍यूनतम तापमान 6 से 8 रह सकता है.


 

POST A COMMENT