Advertisement
Video- बुनकर ने उकेर दी बनारसी साड़ी पर महात्मा गांधी की जीवनी

Video- बुनकर ने उकेर दी बनारसी साड़ी पर महात्मा गांधी की जीवनी

बनारस में सदियों पुराना बनारसी साड़ी का काम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से बनारस के सांसद हुए हैं इस काम में और भी ज्यादा चार चांद लग गए हैं. बुनकरों के लिए अब बाहर के रास्ते भी खुल चुके हैं. वाराणसी के ऐसे ही एक बुनकर है सुनील कुमार जिनकी पिछली 2 पीढ़ियां बनारसी साड़ी के काम में ही लगी हुई है . वह कड़वा रंगकाट साड़ी को बनाते हैं. उन्होंने एक ऐसी साड़ी बनाई है जिस पर महात्मा गांधी का पूरा जीवन परिचय उकेर दिया है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में इस साड़ी को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला