उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में वैश्वी सिन्हा भसीन (International Golfer Vaishnavi) शून्य फार्म (Shoonya Farm) का संचालन कर रही हैं, इस फार्म पर वैश्वी देसी गायों के संरक्षण और संवर्धन पर काम कर रही हैं. साथ ही वह देसी गाय के गोबर और गौमूत्र की मदद से जैविक खेती (Organic Farming) कर रही हैं. इस फार्म पर उन्होंने एक नर्सरी और फलों का बाग भी तैयार किया है. साथ ही वो प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं. देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा (Kisan Tak Reporter Ankit Sharma) की ये रिपोर्ट.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today