Advertisement
65 साल के बुजुर्ग किसान का कमाल, सालाना कर रहे 40 लाख की कमाई, देखें वीडियो

65 साल के बुजुर्ग किसान का कमाल, सालाना कर रहे 40 लाख की कमाई, देखें वीडियो

बिहार की राजधानी पटना से करीब के डिहरी गांव के गिरेंद्र शर्मा खेती में बागवानी और पोल्ट्री से सालाना तीस से चालीस लाख की कमाई कर रहे है. ये बागवानी और पोल्ट्री को परम्परागत तरीके की खेती से बेहतर मान रहे हैं. 65 वर्ष की उम्र और खेती में चालीस साल के अनुभव के आधार पर ये कहते हैं कि खेती कमाई का बेहतर विकल्प बन सकता है. लेकिन शर्त ये है कि किसान समय के अनुसार खेती में अलग-अलग प्रयोग करते रहे. वहीं पिछले आठ साल से पोल्ट्री और छह साल से बागवानी से जुड़कर अपनी एक अलग पहचान बना रहे है.