Agri startups: 33 साल के युवक ने 3 साल खेती करके बना दी 1200 करोड़ की कंपनी, जानिए कैसे किया ये कमाल?

Agri startups: 33 साल के युवक ने 3 साल खेती करके बना दी 1200 करोड़ की कंपनी, जानिए कैसे किया ये कमाल?

Zetta Farms success story: कहावत है कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते लेकिन राजस्थान के जयपुर में रहने वाले रितुराज शर्मा ने इस कहावत को पलटकर साबित कर दिया है कि पैसे पेड़ पर भी उगते हैं. सिर्फ 33 साल के रितुराज का दिमाग किसी सफल बिजनेसमैन की तरह चलता है. मेहनत, जुझारुपन और खेती करने का स्मार्ट तरीका अपनाकर रितुराज ने सिर्फ 3 साल में करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है

Advertisement
Agri startups: 33 साल के युवक ने 3 साल खेती करके बना दी 1200 करोड़ की कंपनी, जानिए कैसे किया ये कमाल?3 साल में खेती से कमाए 33 करोड़

Agriculture startup: गुड़गांव बेस्ड कंपनी Zettafarms एक ऐसी सफल कंपनी है जो खेती में कॉर्पोरेट फार्मिंग कर रही है. कंपनी लीज पर खेत लेती है और उसमें अनाज, फल और सब्जियां उगाती है. इस कंपनी के फाउंडर रितुराज शर्मा है, Btech और MBA करने के बाद रितुराज ने नौकरी की बजाय Startups से ही शुरूआत की और Zettafarms उनका तीसरा स्टार्टअप है. इस कंपनी ने एग्रीकल्चर फील्ड में सफलता की नई ईबारत लिखी है . जानिए क्या काम करती है Zettafarms और कैसे खेती  करके करोड़ों का मुनाफा कमा रही है. 

15 राज्यों में फैली है Zettafarms ?


ये कंपनी कॉन्ट्रैक्ट या लीज पर लेकर खेती करती है जिसमें ये किसी व्यक्ति से कम से कम 50 एकड़ और ग्रुप से 100 एकड़ जमीन लीज पर लेते हैं. इसके बाद ये उस जमीन पर खेती करते हैं. Zettafarms इस वक्त 15 राज्यों में 20 हजार एकड़ जमीन पर खेती कर रहे हैं जिसमें वो करीब 60 फसलें उगाते हैं. फसलों में वो गेंहू, चना धान, दालें, सब्जियां, फल, चाय-कॉफी के बागान से लेकर हर तरह की खेती करते हैं. 

रितुराज ने कैसे बनाया खेती को सफल बिजनेस?

रितुराज शर्मा का कहना है कि खेती में अगर बिजनेस, इकॉनोमिक्स, मैथ्स, साइंस सबका समावेश हो तो ये हर हाल में एक मुनाफा देने वाला व्यवसाय है. बस इस सोच के साथ रितुराज ने खेती में अपने कदम बढ़ाए. शुरु में रितुराज ने सिर्फ 2 एकड़ खेती से काम शुरू किया और धीरे-धीरे लीज/कॉन्ट्रैक्ट पर खेत लेकर अपना बिजनेस बढ़ाते चले गये. रितुराज की कंपनी ने पहले साल में सिर्फ 1 लाख रुपये का प्रॉफिट कमाया लेकिन फिर तेजी से काम बढ़ाया और आज 20 हजार एकड़ में खेती कर रहे हैं. रितुराज खेती में फंड के लिए अपनी दूसरी कंपनी Growpital से पैसा लेते हैं. 

ये भी पढ़ें:Success Story: जालौन के इस युवक ने जर्मनी में नौकरी छोड़ शुरू की मटर की खेती, 5 करोड़ तक पहुंची कमाई

Zettafarms का क्या है सक्सेज मॉडल?

  • इस कंपनी के फाउंडर रितुराज का कहना है कि खेती किसी एक जगह या एक फसल में नुकसानदायक हो सकती है लेकिन पूरे देश की खेती एक साथ फेल नहीं हो सकती . इस सोच पर काम करते हुए Zettafarms क्रॉप डाइवर्सिफिकेशन पर काम करते हैं और अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग तरह की खेती करते हैं. 
  • Zettafarms सेंट्रलाइज्ड मैनेजमेंट से काम करते हैं जिससे हर जगह उनकी खेती का काम बड़े सही तरीके से होता है. Zettafarms की टीम में ऑपरेशन, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस से लेकर हर तरह के लोग शामिल हैं
  • खेती के लिए वो नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जिसमें सॉइल टेस्टिंग से लेकर बाकी जरूरी जानकारी इकठ्ठा करते हैं. तकनीक में वो मौसम के एप और क्रॉप मॉनिटरिंग समेत कई तरह के डेटा एनालिटिक्स का प्रयोग करते हैं
  • Zettafarms जरूरत के मुताबिक सिंचाई तकनीक का प्रयोग करते हैं, अगर कहीं ड्रिप इरिगेशन की जरूरत है तो वहां वैसे काम होता है. इसके अलावा कहीं पानी कम है तो कम पानी वाली फसल उगाने वाला प्लान पर काम करते हैं
  • इसके अलावा वो संसाधनों का सही उपयोग करते हैं जिससे उत्पादन बढ़ता है और उनका प्रॉफिट भी बढ़ता है. इसके अलावा फसलों में विविधीकरण के अलावा वो रिस्क मैनेजमेंट को भी कवर करते हैं
  • दवा, खाद या पेस्टीसाइड का उपयोग करने में भी वो पेस्ट मैनेजमेंट तरीका अपनाते हैं जिससे खर्च कम होता है और खेती में कम केमिकल यूज होते हैं. Zettafarms सस्टेनेबल खेती को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं. 
  • क्या है Zettafarms का प्लान
  • रितुराज शर्मा का कहना है कि खेती को भी एक सफल बिजनेस की तरह सबसे सामने लाने की कोशिश है और अपने बिजनेस मॉडल से वो लोगों को बताना चाहते हैं कि खेती से भी करोड़ों कमाए जा सकते हैं. जिस तरह लोग IT, फाइनेंस और दूसरे सेक्टर्स और इनमें नौकरी करना एक गर्व की बात समझते हैं वैसे ही लोगों को खेती, किसान में वो सम्मान का भाव आए. रितुराज अगले 2030 तक 50 हजार एकड़ में खेती करने के विजन को पूरा करने में जुटे हैं.
  • Zettafarms के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए https://www.zettafarms.com/# और ग्रोपिटव के बारे में और जानकारी https://www.growpital.com/ से ले सकते हैं. 

 

POST A COMMENT