UPPSC 2023: पिता ठेके पर करते हैं खेती और मां आंगनबाड़ी सेविका, अब बेटी बन गई SDM, पढ़िए संघर्ष की कहानी

UPPSC 2023: पिता ठेके पर करते हैं खेती और मां आंगनबाड़ी सेविका, अब बेटी बन गई SDM, पढ़िए संघर्ष की कहानी

निधि चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ी हैं. निधि ने आगे बताया कि उन्होंने 8 घंटे पढ़ाई की. इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. केवल ऑनलाइन क्लास लेने के लिए यू ट्यूब का प्रयोग किया.

Advertisement
UPPSC 2023: पिता ठेके पर करते हैं खेती और मां आंगनबाड़ी सेविका, अब बेटी बन गई SDM, पढ़िए संघर्ष की कहानीनिधि ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है. (Photo-Kisan Tak)

UPPSC PCS Result 2023: लोग अक्सर बड़े लोगों की ही सक्सेस स्टोरी पढ़ना पसंद करते हैं. लेकिन हमारे बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बीच अपना मुकाम बनाया है. इसी कड़ी में यूपी के अमरोहा के एक छोटे से गांव की बेटी निधि ने यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल करके मां- बाप का नाम रौशन किया है. आप निधि की कहानी जान कर द्रवित हो जाएंगे. वह बताती हैं कि उनके पिता ठेके पर खेती-किसानी का काम करते हैं. आमदनी कम थी और परिवार में सदस्यों की संख्या ज्यादा. इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक से खास बातचीत में निधि ने बताया कि वह अमरोहा जिले के ग्राम पंचायत तरौली के मजरा नया गांव की रहने वाली हैं. मेरे पिता वीरपाल सिंह पेशे से किसान हैं और उनकी मां प्रगति आंगनबाड़ी सेविका हैं. उन्होंने बताया कि 12वीं तक गांव में पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बठाया, क्योंकि मेरा पिता खेती-किसानी करते हैं. 

निधि कहती हैं कि 6वीं से 8वीं तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रहरई से प्राप्‍त की. निधि ने 10वीं की पढ़ाई के लिए शिक्षा भारती इंटर कॉलेज रहरा में दाखिला लिया और 12वीं में बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में एडमिशन लिया. वर्ष 2021 में उन्‍होंने हिन्‍दू कॉलेज मुरादाबाद से बीएससी किया और इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करने दिल्‍ली चली गईं. इसके बाद उन्‍होंने यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-2023 की परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त की. उनका सेलेक्‍शन एसडीएम के पद पर हुआ है.

ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, छाएगा घना कोहरा, जानिए कब मिलेगी सर्दी से राहत?

उन्होंने कहा कि पीसीएस की परीक्षा की तैयारी खुद घर पर रहकर तैयारी की. वहीं कॉलेज की लाइब्रेरी से बहुत मदद मिली. मध्यवर्गीया परिवार से तालुक रखने वाली निधि ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का कम सहारा ले, सेल्फ स्टडी करें, जिससे परीक्षा की तैयारी अच्छी होगी और परिणाम बेहतर आएगा. आपको बता दें कि निधि चार बहन भाइयों में सबसे बड़ी है. निधि ने आगे बताया कि उन्होंने आठ घंटे पढ़ाई की. सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. केवल यू ट्यूब पर ऑनलाइन क्लास लेने के लिए प्रयोग किया. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक प्रमोद नागर, अन्य गुरुजनों, मामा और अपने माता पिता को दिया.

UPPSC PCS Result 2023 में कितनी महिलाएं 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी (UPPSC) की पीसीएस (PCS) परीक्षा में कुल 251 अभ्‍यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें से 84 महिलाएं हैं जोकि कुल सीट का लगभग 33.46% है. बता दें कि पीसीएस मुख्‍य परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी. मुख्‍य परीक्षा में कुल 3658 अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा के जरिए 20 प्रकार के पदों के लिए 254 भर्तियां होनी हैं. इसमें 104 पदों पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होना है. बता दें कि 22 दिसंबर 2023 को मुख्‍य परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे और 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्‍यू हुए थे.

UPPSC PCS Result 2023 के लिए 5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 की परीक्षा में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्‍यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे, प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. मुख्‍य परीक्षा में 4047 अभ्‍यर्थी सफल हुए थे. पीसीएस परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट में 251 अभ्‍यर्थी चयनित हुए.

 

POST A COMMENT