हरियाणा में करनाल के घरौंडा में सब्जी उत्कृष्ट केंद्र में 11वें मेगा सब्जी एक्सपो किसान मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे. इस मेले में ऐसे सैकड़ों किसान पहुंचे, जिसने अपनी मेहनत और लगन से खेती की तस्वीर बदल दी है. ऐसे ही एक किसान रणधीर सिंह हैं, जिन्होंने आलू की सीड और आलू की खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमाया है.
प्रगतिशील किसान रणधीर सिंह कुरुक्षेत्र के पेहवा के रहने वाले है. रणधीर सिंह पिछले कई सालों से आलू की सीड तैयार कर रहे हैं और किसान को उपलब्ध करा रहे हैं. रणधीर सिंह ने बताया कि करनाल के तरावड़ी में स्थित पीटीसी शामगढ़ से किसानों के लिए सीड लेते हैं और आगे उसे ग्रो करके किसानों को उपलब्ध कराते हैं.
उन्होंने बताया तकरीबन 150 के करीब किसान उनसे जुड़े हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि किसानों को आलू की फसल से क्या फायदा हो रहा है? इसपर उन्होंने बताया कि अच्छा सीड होगा तो किसानों को अच्छा फायदा होगा और उसके दाम भी अच्छे मिलेंगे.
प्रगतिशील किसान ने बताया कि सरकार हमें सीड देती है और हम उसे ग्रो करते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार आलू के दाम कम हो जाते हैं. इसके बाद हरियाणा सरकार भावांतर भरपाई योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत अगर किसानों का आलू 6 रुपए प्रति किलो से कम में बिकेगा तो उसकी भरपाई सरकार करेगी. अगर किसानों का आलू 6 रुपए किलो से ऊपर बिकता है तो किसानों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.
प्रगतिशील किसान रणधीर सिंह से पूछा गया कि आलू की खेती करके किसानों की कितनी कमाई हो सकती है. उन्होंने बताया कि अच्छी वैरायटी से किसान 1 एकड़ में खेती से एक लाख से अधिक की कमाई कर सकता है और दो बार फसल का लाभ ले सकता है. आलू की वैरायटी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुफरी उदय, टेबल वैरायटी, कुफरी मोहन वैरायटी, कुफरी थार वैरायटी, संतान समेत ऐसी कई वैरायटी हैं, जिससे किसान काफी मुनाफा कमा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today