नोएडा में स्थित टुक-टुक गिलहरी फार्म पर मिट्टी और खेत के अवशेष की मदद से जानवरों के घर को बनाया गया है, साथ ही यहां वेस्ट पानी को भी संरक्षित कर भूजल स्तर को बढ़ाने का मॉडल तैयार किया गया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में शगुन सिंह और राशि आनंद दोनों दोस्त अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर टुक-टुक गिलहरी फार्म (Tuk Tuk Gilhari Farm) का संचालन कर रही हैं.
इस फार्म पर जानवरों को रेस्क्यू करके लाया जाता है और उनका खास ख्याल रखा जाता है, साथ ही अगर आप अपने घर में पालतू जानवार पालने में असमर्थ हैं तो यहां पेट प्रोग्राम के तहत आप उन जानवरों को गोद भी ले सकते हैं.
इस फार्म पर नोएडा-एनसीआर के स्कूलों से बच्चे और फैमिली पार्टी के लिए भी लोग आते हैं, साथ ही यहां बर्थ-डे पार्टी भी की जाती है. इस दौरान यहां बच्चों के लिए खास एक्टिविटी का आयोजन भी किया जाता है.
यहां उन सामान का प्रयोग किया गया है जिन्हें लोग बेकार समझकर कबाड़े में फेंक देते हैं या बेच देते हैं. जैसा कि आप इस फोटो में देख रहे होंगे एक पुरानी नाव में ये बच्चे सवार हैं.
यहां फार्म पर आने वाले बड़े और बच्चे इस फार्म पर रहने वाले जानवरों के बीच जब समय बिताते हैं तो वो भी उनका ख्याल रखते हैं और उनको चारा खिलाते हैं.
इस फार्म की विशेषता है कि यहां प्रकृति और जानवरों से प्रेम कैसे करें इसकी प्रेरणा दी जाती है, जो कि यहां के मॉडल और कार्य प्रणाली से साफ झलकता है. यहां आने वाले स्कूली बच्चों को भी इस बात की शिक्षा दी जाती है कि वो कैसे इन जानवरों का ख्याल रख सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today