Advertisement
बिहार में बना फलों और सब्जियों का पैक हाउस, निर्यात में मिलेगी मदद, देखें VIDEO

बिहार में बना फलों और सब्जियों का पैक हाउस, निर्यात में मिलेगी मदद, देखें VIDEO

बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से राज्य की सब्ज़ियों और फलों को विदेश या बाहर भेजने के लिए इंटीग्रेटेड एक्सपोर्ट पैक हाउस तैयार किया गया है जो क़रीब दो एकड़ में तैयार बना है. इसके ज़रिए फल और सब्ज़ियां जो विदेशों में भेजी जाती हैं, उनका ट्रीटमेंट किया जाता है. उसे बाहर भेजने लायक तैयार किया जाता है. इसके साथ ही उसको पैक किया जाता है. जानिए इस पैक हाउस के बारे में विस्तार से.

vegetable and fruit pack house made in bihar for export