बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो रहीं फसलें (Crop Damage due to Rain) किसानों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही हैं. इस समस्या को दोगुना कर रही है फसल बीमा कंपनियों की धोखाधड़ी. महाराष्ट्र (Maharashtra news) के अकोला जिले से धांधली का एक ऐसा ही मामला सामने आय़ा है. यहां जब किसानों ने फसल मुआवजे को लेकर कंपनी में आवेदन किया तो उनके हाथ मुआवजे की बजाय धोखा लगा. इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं अकोले जिले के धनेगांव के 48 किसान. जानकारी के अनुसार अकोला जिले के कई किसानों ने फसल बर्बाद होने की शिकायतें सरकारी दफ्तरों में दर्ज कराई थी मगर इसके बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी (ICICI Lombard)की तरफ से उन्हें जो मुआवजा मिला उसमें धोखाधड़ी साफ नजर आ रही है और इस धोखाधड़ी ने किसान और फसल बीमा योजना दोनों के कनेक्शन पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. देखें ये वीडियो
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today