Advertisement
हमारी भी सभी फसलें MSP पर खरीदो, झारखंड के किसानों की मांग, देखें वीडियो

हमारी भी सभी फसलें MSP पर खरीदो, झारखंड के किसानों की मांग, देखें वीडियो

हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बड़ी घोषणा की है, इसके तहत राज्य के किसानों को अब सभी 24 फसलों पर एमएसपी दी जाएगी. झारखंड के किसान भी हरियाणा सरकार के फैसले के बाद अब सभी फसलों पर एमएसपी देने के मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि फिलहाल सिर्फ धान की खरीद ही एमएसपी पर की जाती है. अगर और भी फसलों पर एमएसपी मिले तो किसान उन फसलों की खेती करने के लिए आगे आएंगे.

jharkhand farmers demand to procure all crops on msp like haryana government