Up cooperative: सहकारिता क्षेत्र में मॉडल बायलॉज को अपनाने वाला उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य

Up cooperative: सहकारिता क्षेत्र में मॉडल बायलॉज को अपनाने वाला उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य

उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस राठौर ने कहा कि मॉडल बाईलाज को अपनाने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है. प्रदेश की सभी सहकारी समितियां के डाटा को संग्रहित करके उसका सत्यापन प्रमाणीकरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.

Advertisement
Up cooperative: सहकारिता क्षेत्र में मॉडल बायलॉज को अपनाने वाला उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्यमॉडल बाईलाज को अपनाने वाला यूपी पहला राज्य

सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के द्वारा सहकारी समितियां हेतु इज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं उभरते क्षेत्र विषय पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. प्रदेश के कृषि एवं कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 6-7 वर्षों में सहकारी क्षेत्र में देश एवं प्रदेश में हो रहे तेजी से बदलाव हो रहा है. सहकारिता को विशेष प्रबंधन , सक्रियता, संवेदनशीलता एवं नए विस्तृत क्षेत्र से जोड़कर बढ़ाये जाने पर विशेष बल देते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सहकारी समितियां की महत्वपूर्ण भूमिका है. सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं ,पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों एवं निर्बल वर्ग के लोगों की आर्थिक उत्थान में अच्छा कार्य कर रही हैं. उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभात जे.पी.एस राठौर ने कहा कि मॉडल बाईलाज को अपनाने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है. प्रदेश की सभी सहकारी समितियां के डाटा को संग्रहित करके उसका सत्यापन प्रमाणीकरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.

ये भी पढ़ें :Kisan Credit Card: सस्ती ब्याज दरों पर मिलता है इतने लाख लोन, इन दस्तावेजों की होती है जरूरत

पैक्स में मॉडल बाईलाज को अपनाने वाला यूपी पहला राज्य

उत्तर प्रदेश देश में पैक्स के द्वारा मॉडल बाईलाज को अपनाने वाला पहला राज्य बन गया है. यूपी के सहकारिता राज्य मंत्री जे.पी.एस राठौर  ने कहा प्रदेश की सभी सहकारी समितियां के डाटा को संग्रहित करके उसका सत्यापन और प्रमाणीकरण करने में उत्तर प्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है. पैक्स का कंप्यूटरीकरण करने में भी यूपी पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा पैक्स द्वारा पीएम किसान समृद्धि केंद्र का  संचालन प्रत्येक जिले में 5 पैक्स सहकारी समितियां द्वारा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन पैक्स द्वारा, सीसी-2 खुली क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल खुदरा पंपों के लिए आवेदन तथा पंचायत स्तर पर 2 लाख नई बहुउद्देशीय पैक्स, डेरी, मत्स्य सहकारी समितियां की स्थापना की जा रही है.

अन्न भंडारण के लिए प्रति जिले 5 पैक्स का हुआ चयन

उत्तर प्रदेश में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए प्रति जिला पांच पैक्स का चयन किया गया है. सहकारिता मंत्री ने बताया की नई भारतीय बीज सहकारी समिति में देश के हर राज्य जिले की सहकारी समितियां को सदस्य बनना, नई राष्ट्रीय सहकारी जैविक समिति में देश के राज्य और जिले की सहकारी समितियां को सदस्य बंनाना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति के लिए प्रति जिला पांच पैक्स का चयन का कार्य भी किया जा रहा है.

POST A COMMENT