scorecardresearch
UP: विंध्याचल-बुंदेलखंड के 98% से अधिक गांवों में पहुंचा स्वच्छ पेयजल, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

UP: विंध्याचल-बुंदेलखंड के 98% से अधिक गांवों में पहुंचा स्वच्छ पेयजल, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश में निकट भविष्य में सबसे सस्ते पानी की आपूर्ति के लिए और तेजी से तैयार चल रही है. इसके पीछे सबसे बड़ा  कारण है कि यहां लगभग 80 फीसदी योजनाएं सोलर पर निर्भर है. इससे बिजली का खर्च कम होता जाएगा. 

advertisement
यूपी में हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने में अन्य राज्यों से किफायती (File Photo) यूपी में हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने में अन्य राज्यों से किफायती (File Photo)

UP News: विंध्याचल और बुंदेलखंड में पानी पहुंचाना योगी सरकार की प्राथमिकता में रहा. इसी कड़ी में विंध्य और बुंदेलखंड में लगभग 98 फीसद इलाकों में नल कनेक्शन के साथ हर घर जल पहुंच गया. विंध्य-बुंदेलखंड के लिए साल 2024 ऐतिहासिक रहा. पीने के पानी के लिए कभी त्राहिमाम करने वाले विंध्य-बुंदेलखंड में इस गर्मी में कहीं भी पानी की किल्लत नहीं रही. पीने के पानी को लेकर न प्रदर्शन दिखा और न ही टैंकरों का जमावड़ा लगा. इसका कारण जल जीवन मिशन के तहत इस क्षेत्र के गांवों में पानी की समुचित जलापूर्ति हुई.

सबसे किफायती खर्च में घर-घर पहुंचा नल से जल

हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने में यूपी सरकार अन्य बड़े राज्यों पर भारी पड़ी. यही नहीं, हर घर नल और नल से जल पहुंचाने में एक तरफ जहां यूपी सबसे पहले पायदान पर है, वहीं हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने में यूपी का खर्च अन्य कई बड़ों राज्यों की अपेक्षा सबसे किफायती है. हर घर नल, नल से जल के वितरण में छाया डबल इंजन सरकार का यूपी मॉडल अन्य विशेष राज्यों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है. यूपी सरकार प्रत्येक परिवार तक नल कनेक्शन पहुंचाने में लगभग 59 हजार रुपये लगे. जबकि अन्य राज्यों में कम कनेक्शन पर भी खर्च होने वाली राशि यूपी से बहुत अधिक रही.

उत्तर प्रदेश में 80% सोलर बेस्ड योजनाएं होने से भी कारगर

यूपी ने सबसे किफायती खर्च में आमजन तक नल कनेक्शन पहुंचाया. इसके पीछे एक तरफ यूपी सरकार की पारदर्शी नीतियां कारगर रहीं तो दूसरी तरफ यहां की भौगोलिक स्थिति भी बड़ा कारण रही. वहीं उत्तर प्रदेश में 80 फीसदी से अधिक सोलर बेस्ड योजनाएं होने से भी यह काफी कारगर रही. सोलर की वजह से मेंटिनेंस कास्ट कम आई.

भविष्य में भी सबसे सस्ती पानी सप्लाई का रोडमैप तैयार

उत्तर प्रदेश में निकट भविष्य में सबसे सस्ते पानी की आपूर्ति के लिए और तेजी से तैयार चल रही है. इसके पीछे सबसे बड़ा  कारण है कि यहां लगभग 80 फीसदी योजनाएं सोलर पर निर्भर है. इससे बिजली का खर्च कम होता जाएगा. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल और जल पहुंचाने के लिए लगभग 32930 योजनाएं सोलर बेस्ड चल रहीं.बाकी 40591 योजनाओं को बिजली से चलाया जा रहा. सोलर बेस्ड परियोजना से 2,23,66,237 परिवारों तक शुद्ध पेयजल का आपूर्ति हो रही है, जबकि बिजली से अभी 36,65,080 परिवारों को जल मुहैया कराया जा रहा है.

यूपी बना दूसरे राज्यों के लिए मॉडल

उत्तर प्रदेश     26031317    59,706 रुपये
महाराष्ट्र          9827937     62, 601 रुपये
हिमाचल प्रदेश  946006     65,543 रुपये
उत्तराखंड      1323739      71,231 रुपये
मध्य प्रदेश     9827551       75,117 रुपये
केरल            5416785       79, 224 रुपये 
कर्नाटक        7663623        86,152 रुपये  
राजस्थान       9521118         87,489 रुपये
जम्मू-कश्मीर  1296169     100510 रुपये
अरुणाचल प्रदेश  205770   228454 रुपये