PM-Kisan: उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले में 62 हजार क‍िसानों को नहीं म‍िला पीएम क‍िसान योजना का पैसा, जान‍िए वजह

PM-Kisan: उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले में 62 हजार क‍िसानों को नहीं म‍िला पीएम क‍िसान योजना का पैसा, जान‍िए वजह

फतेहपुर ज‍िले में लगभग 28 हजार किसान ऐसे हैं जिनके खाते में आधार फीड नहीं है जबक‍ि 34 हजार ऐसे किसान हैं जिनका ई-केवाईसी नहीं है. इस तरह 62 हजार क‍िसान इस योजना के तहत 15वीं क‍िस्त का पैसा पाने से वंच‍ित रह गए हैं.

Advertisement
PM-Kisan: उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले में 62 हजार क‍िसानों को नहीं म‍िला पीएम क‍िसान योजना का पैसा, जान‍िए वजहपीएम क‍िसान योजना का पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का पैसा जारी कर द‍िया गया है. लेक‍िन, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के 62 हजार किसान इससे वंचित रह गए हैं. ऐसा क्यों हुआ इसकी जानकारी लेने के ल‍िए स्थानीय कृषि भवन में किसानों की लंबी लाइन लग रही है. बैंक खातों में पैसा नहीं पहुंचने के कारण क‍िसान अब अपना डाटा फीड करवाने कृष‍ि कार्यालय पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है क‍ि विभाग को उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में आधार फीडिंग और ई-केवाईसी न होने के कारण किसानों को 15वीं क‍िस्त का पैसा नहीं म‍िल पाया है. जिले में लैंड सीडिंग अभियान के तहत 3 लाख 5 हजार किसान पात्र म‍िले थे. ज‍िनमें से 2 लाख 49 हजार 960 किसानों के बैंक खातों में इस बार पैसा पहुंचा है. 

कृष‍ि उप न‍िदेशक राम मिलन परिहार ने बताया क‍ि प‍िछले वर्ष से लगातार लैंड सीडिंग का अभियान चल रहा है. अब तक जनपद में 3 लाख 5 हजार क‍िसानों का लैंड सीडिंग हो चुका है. इसके साथ-साथ खाते को आधार फीडिंग और ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है. ई-केवाईसी और आधार फीडिंग का लगातार अभियान हम लोगों ने संचालित किया. अभी किस्त के लिए जो डाटा हम लोगों ने लॉक करके के भेजा है, जो हमको प्राप्त हुआ था वह 2 लाख 49 हजार 960 है. पीएम क‍िसान की 15वीं किस्त का पैसा इतने ही लोगों को म‍िला है. 

ये भी पढ़ें: PM Kisan: अभी तक खाते में नहीं आई है 15वीं किस्त तो फटाफट करें ये काम, सारी परेशानी होगी दूर

बाकी क‍िसानों को कैसे म‍िलेगा पैसा 

पर‍िहार ने बताया क‍ि जो बाकी रह गए हैं जब तक वह अपने खाते में आधार फीडिंग व ई-केवाईसी नहीं करेंगे तब तक के लिए उनकी किस्त रोक दी गई है. जैसे ही वो यह दोनों काम कर लेंगे उनकी रुकी हुई किस्त आ जाएगी. यह प्रक्रिया चल रही है. ज‍िले में लगभग 28 हजार किसान ऐसे हैं जिनके खाते में आधार फीड नहीं है जबक‍ि 34 हजार ऐसे किसान हैं जिनका ई-केवाईसी नहीं है. इस तरह 62 हजार क‍िसान इस योजना के तहत 15वीं क‍िस्त का पैसा पाने से वंच‍ित रह गए हैं.

देश के क‍िसानों को क‍ितना पैसा म‍िला 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क‍िस्त 15 नवंबर को रिलीज की गई थी. इस योजना के तहत अब तक देश के क‍िसानों को 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपए से अध‍िक की रकम सीधे उनके बैंक अकाउंट में दी गई है. इस योजना के तहत 1 द‍िसंबर 2018 से पैसा आ रहा है. लेक‍िन इसकी व‍िध‍िवत शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई थी. इसके तहत पात्र क‍िसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्तों में सालाना 6000 रुपये द‍िए जाते हैं. ( रिपोर्ट/नितेश श्रीवास्तव) 

ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत 

 

POST A COMMENT