देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है. आटा, चावल, दाल और चीनी सहित लगभग खाने- पीने की सभी चीजें महंगी हो गई हैं. लेकिन आम जनता को सबसे ज्यादा परेशान प्याज की महंगी कीमत कर रही है. एक महीने पहले तक 35 से 40 रुपये किलो मिलने वाला प्याज आज 70 से 75 रुपये किलो हो गया है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. महंगाई के चलते कई लोगों ने प्याज ही खरीदना छोड़ दिया है. वहीं, महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है. वह टमाटर की तरह प्याज भी सरकारी क्रय केंद्रों पर सस्ते रेट पर बेच रही है. खास कर दिल्ली- एनसीआर में 150 से अधिक जगहों पर सरकार 25 रुपये किलो की दर से प्याज बेच रही है. इससे आम जनता को काफी हद तक राहत मिली है.
लेकिन, अब सरकार प्याज खरीदारों के लिए कुछ नियम और शर्तें भी लगा दिए हैं. सरकारी क्रय केंद्रों से प्याज खरीदने से पहले लोगों को आधार कार्ड दिखना होगा. खास बात यह है कि एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति को 25 रुपये किलो के हिसाब से सिर्फ 4 किलो ही प्याज मिल सकता है. यानी एक व्यक्ति आधार कार्ड पर 4 किलो से अधिक प्याज नहीं खरीद सकता है. कहा जा रहा है कि सरकार ने यह नियम कालाबाजारी को रोकने के लिए लागू किया है, ताकि कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में प्याज खरीद कर घर में इसका स्टोर न कर सके.
ये भी पढ़ें- अब खुद प्याज का बाजार चलाएंगे महाराष्ट्र के किसान, संगठन ने किया ऐलान
प्याज की तरह आटा भी महंगा हो गया है. इसकी कीमत में भी 3 से 5 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 30 से 35 रुपये किलो मिलने वाले आटे की कीमत अब 40 रुपये हो गई है. हालांकि, प्याज की तरह आटे की कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सरकारी स्तर पर इसे भी बेचना शुरू कर दिया है. सरकार ने भारत ब्रांड नाम से आटा मार्केट में उतारा है. यह आटा 10 और 30 किलो के पैकेट में उपलब्ध है. खास बात यह है कि भारत ब्रांड का आटा मार्केट में मिलने वाले ब्रांडेड आटे से काफी सस्ता है. इसकी कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो है. यानी एक किलो आटे खरीदने पर आन जनता को 27.50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
बता दें कि बीते जुलाई महीने से ही देश में महंगाई बढ़ी हुई है. सबसे पहले टमाटर महंगा हुआ था. जुलाई के शुरुआती हफ्ते आते- आते टमाटर कई शहरों में 250 से 350 रुपये किलो हो गया था. ऐसे में सरकार ने मार्केट से सस्ते दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया था. तभी कृषि एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की थी कि अक्टूबर- नवंबर में प्याज भी महंगा हो जाएगा. क्योंकि इस बार अधिक बारिश की वजह से प्याज की नई फसल को मार्केट में आने में देरी होगी. इससे प्याज की कीमतें बढ़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Onion Variety: ये हैं प्याज की 5 बेहतरीन किस्में, किसी भी सीजन में बुवाई करने पर होगी बंपर पैदावार
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today