
मध्य प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त मिल गई है. राज्य सरकार ने लाभार्थी किसानों को राशि उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवास जिले के सोनकच्छ में कार्यक्रम के दौरान योजना की 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया. बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को राज्य सरकार ने साल 2020 में शुरू किया था और इसके लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.
किसानों को कृषि कार्यों में आर्थिक संकट से बचाने के लिए उन्हें नकद राशि देकर मदद कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने 20 सितंबर 2020 को शुरू किया था. योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 समान किस्तों में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इससे पहले तक 10 किस्तों में किसानों को राशि जारी की जा चुकी है और 11 वीं किस्त का पैसा भी मुख्यमंत्री ने 10 फरवरी को जारी कर दी है.
राज्य सरकार के बयान के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को 1624 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी है. यह राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 फरवरी को देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक में लाभार्थियों के खाते में भेज दी है.
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार किसानों के खातों में अब तक 14 हजार 254 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है. साल 2024-25 में योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि केंद्र और राज्य शासन की ओर से किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं. योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक जरूरत को पूरा करना है, ताकि वह कृषि कार्यों के लिए जरूरी वस्तुएं खाद-बीज या कृषि उपकरण खरीद सकें.
मध्य प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं. इस तरह से मध्य प्रदेश के किसान हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद का लाभ उठाते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी. पीएम मोदी बिहार के भागलपुर से 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये की 19वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today