भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने ग्राहकों के लिए 'जीवन उत्सव' नाम से एक शानदार योजना की शुरुआत की है. खास बात यह है कि 'जीवन उत्सव' एक नॉन पार्टिसिपेट, पर्सनल सेविंग, नॉन लिंक्ड और पूरी तरह बीमा योजना है. अगर इसमें आप निवेश करते हैं, तो आपको बंपर रिटर्न मिलेगा. क्योंकि एलआईसी 'जीवन उत्सव' योजना के तहत गारंटीड रिटर्न का दावा करती है. साथ ही यह पॉलिसी 10 प्रतिशत इनकम बेनिफिट का लाभ भी देती है.
इस योजना में 18 साल की उम्र के लोग भी निवेश कर सकते हैं. वहीं, इन्वेस्टमेंट के लिए अधिकतम उम्र 65 साल निर्धारित की गई है. जबकि, योजना के तहत आप मिनिमम 5 लाख रुपये का बीमा करवा सकते हैं. 5 साल से लेकर 16 साल तक आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इस योजना में निवेशकों को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें नियमित इनकम और फ्लेक्सी इनकम लाभ भी शामिल है. आप इनमें से किसी भी एक का चयन कर सकते हैं. पॉलिसी का भुगतान मैच्योरिटी के बाद किया जाएगा.
'जीवन उत्सव' योजना के तहत पॉलिसी की मैच्योरिटी पर निवेशक को एकमुश्त लाभ का भुगतान नहीं किया जाएगा. यानी आपको अलग- अलग टाइम पर पेमेंट किया जाएगा. वहीं, फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट ऑप्शन के मामले में भी आपको प्रीमियम का भुगतान अवधि के आधार पर हर पॉलिसी ईयर के अंत में मूल बीमा राशि का 10 फीसदी ही किया जाएगा. खास बात यह है कि प्रीमियम पेमेंट पीरियड और इनकम पेमेंट मैट्रिक्स इस ऑपशन पर भी अप्लाई होता है.
ये भी पढ़ें- अब धान की खेती में 500 रुपये प्रति एकड़ कम आएगी लागत, 30 प्रतिशत तक पानी की होगी बचत, जानें पूरा प्लान
इस योजना की खासियत है कि मूल बीमा राशि का 10 फीसदी चयनित प्रीमियम का भुगतान 11वें साल से शुरू होता है. उदाहरण के लिए बता दें कि अगर आपने इस योजना के तहत 8 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना चुना है, तो 11वें साल से आपको भुगतान मिलने लगेगा. यदि आपने 10 साल के लिए लिए प्रीमियम का भुगतान करना चुना है, 13वें साल से बेनिफिट का भुगतान शुरू हो जाएगा.
अगर रेट ऑफ इंटरेस्ट की बात करें, तो एलआईसी विलंबित और संचयी फ्लेक्सी आय लाभों पर 5.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान करेगी. वहीं, लिखित अनुरोध पर, एक पॉलिसीधारक शेष संचित फ्लेक्सी आय लाभ का 75% तक निकाल सकता है, जिसमें ब्याज भी शामिल है. अगर निवेश की मौत हो जाती है तो इसके परिवार या नॉमिनी को इसका पूरा लाभ मिलेगा. यह मृत्यु लाभ मौत की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- ओडिशा के सफल मशरूम उत्पादक, 36 रुपये में की थी शुरुआत, आज सालाना कमाई है 10 लाख
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today