बेहतर आय के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं सरकार की ओर से कई नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे किसानों को आर्थिक स्थिति में मदद मिल सके. ऐसी ही एक योजना के माध्यम से कृषि और संबंधित क्षेत्रों में विकास करने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत सरकार कृषि क्षेत्र में विकास के लिए राज्यों को अपने अनुसार अपने कृषि और संबंधित क्षेत्र की विकास गतिविधियों को चुनने की अनुमति देती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? साथ ही जानिए क्या है इस योजना का लाभ.
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2007 में शुरू की गई राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के माध्यम से फसलों को बेहतर बनाने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी. इस योजना के अंतर्गत कृषि-बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों के प्रयासों को प्रोत्साहन देना है. इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी कृषि और संबंधित क्षेत्र की विकास गतिविधियों को चुन सकते हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को वर्ष 2014-15 तक 100 फीसदी केंद्रीय सहायता के साथ लागू किया जा रहा था, जिसके बाद वर्ष 2015-16 में इस योजना के वित्त पैटर्न को केंद्र और राज्यों के बीच 60:40 के अनुपात में बांट दिया गया. वहीं केंद्र शासित प्रदेश के लिए योजना के अंतर्गत 100 फीसदी राशि खर्च करने का नियम बनाया गया है.
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों का विकास करना है. साथ ही सरकार द्वारा कृषि विकास योजना के तहत किसानों की आवश्यकता अनुसार योजना का निर्माण किया जाएगा. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी साथ ही योजना के तहत कृषि क्षेत्र का विकास होगा, जिससे कृषि पर निर्भर किसानों के लिए न केवल आय का एक बेहतर स्रोत बनेगा बल्कि उन्हे योजना के माध्यम से कृषि में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें:- बिहार कृषि सेवा की परीक्षा में पास कैंडिडेट का 5 जून से होगा इंटरव्यू, BPSC ने जारी की ये जरूरी सूचना
1. फसल की खेती
2. बागवानी
3. पशुपालन और मत्स्य पालन
4. डेयरी विकास
5. कृषि अनुसंधान और शिक्षा
6. वानिकी और वन्य जीवन
7. खाद्य भंडारण
ये भी पढ़ें:-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today