Tissue Culture Lab बनाने पर ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Tissue Culture Lab बनाने पर ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

ये सरकार टिश्यू कल्चर खेती को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में सरकार आधुनिक बागवानी को प्रोत्साहन दे रही है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को टिश्यू कल्चर लैब बनाने पर 50 फीसदी बंपर सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कब तक है आवेदन की आखिरी डेट और कैसे उठा सकते हैं लाभ.

Advertisement
Tissue Culture Lab बनाने पर ये सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभटिश्यू कल्चर लैब बनाने पर सब्सिडी

देश में पिछले कुछ वर्षों से किसानों के बीच टिश्यू कल्चर वाले पौधों की खेती करने की रूची काफी तेजी से बढ़ी है, क्योंकि टिश्यू कल्चर वाले पौधों की खेती से फसलों के उत्पादन और क्वालिटी में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में बिहार सरकार की ओर से किसानों को टिश्यू कल्चर खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए सरकार आधुनिक बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य के किसानों को टिश्यू कल्चर लैब बनाने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. ऐसे में किसान इस योजना का लाभ लेकर बेहतर कमाई कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार किसानों को 2 निजी क्षेत्र में टिश्यू कल्चर लैब बनाने पर इकाई लागत 4 लाख 85 हजार रुपये का 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. यानी किसानों को लगभग 2 लाख 43 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इस लैब में गुणवत्तापूर्ण पौधे और सामान सस्ते दाम पर मिलेंगे जो कि किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. इससे रोग मुक्त पौधे से अधिक उत्पादन और खेती की लागत में कमी आएगी. साथ ही गांव में किसानों और लोगों को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. 

इस तारीख तक करें आवेदन

सरकार का उद्देश्य ये है कि इस टिश्यू कल्चर लैब से किसानों की खेती की लागत कम होगी और प्रति क्षेत्रफल अधिक आय होगी. वहीं, ध्यान रहे कि राज्य सरकार की यह सब्सिडी सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को ही दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 जनवरी 2026 तक आवेदन करना होगा. यानी जो लोग टिश्यू कल्चर लैब बनाना चाहते हैं उनके पास मात्र 26 दिन बचा है.

टिश्यू कल्चर लैब का काम

टिश्यू कल्चर लैब एक रिसर्च सेंटर की तरह काम करता है. लंबे समय में तैयार होने वाले पौधों के बीज का अनुसंधान करके एक नए किस्म का पौधा तैयार किया जाता है. जब पौधा तैयार हो जाता है तो उसे एक कांच के बर्तन में अनुकूल तापमान पर रखा जाता है. जब पौधा 15-25 दिन का हो जाता है तो उसे दूसरे लैब में निर्धारित समय के लिए रखा जाता है. इसके बाद पौधों की रोपाई की जा सकती है.

किसान ऐसे करें आवेदन

किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें. इसके बाद टिश्यू कल्चर लैब पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

POST A COMMENT