महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धजय मुंडे ने कहा है कि राज्य के अंतरिम बजट में कृषि क्षेत्र के निरंतर विकास को प्राथमिकता दी गई है. किसानों को पर्यावरण अनुकूल खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. राज्य के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज विधानसभा में अंतिम बजट पेश किया. मुंडे ने कहा कि कृषि विभाग के लिए 3650 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित किया गया है. जलवायु परिवर्तन की स्थिति में पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए बांस की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
महाराष्ट्र में किसानों के कल्याण के लिए अटल बंबू समृद्धि योजना लागू करने को मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बांस लगाए जाएंगे. किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के लिए 7,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. साथ ही, उन्हें सौर कृषि पंप उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना की घोषणा की गई है और 8 लाख 50 हजार कृषि पंपों का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली-हरियाणा के आंदोलनकारियों को महाराष्ट्र के किसानों का समर्थन, प्याज की एमएसपी मांगी
मुंडे ने बताया कि नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के दूसरे चरण के लिए 6 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही कृषि विभाग की अन्य योजनाओं को मजबूत करने की योजना और समग्र विचार इस बजट के माध्यम से किया गया है. इस बीच, अहमदनगर बीड परली वैद्यनाथ रेलवे लाइन के काम में तेजी लाने के लिए आवश्यक प्रावधान किया गया है.
गोपीनाथ मुंडे गन्ना श्रमिक कल्याण निगम के तहत गन्ना श्रमिकों के लिए एक दुर्घटना बीमा योजना लागू करने की भी आज घोषणा की गई है. धनंजय मुंडे ने यह भी कहा है कि बजट में विभिन्न सामाजिक समूहों के कल्याण के लिए शुरू किए गए आर्थिक विकास निगम और सरकारी संस्थानों को पर्याप्त धनराशि प्रदान करके सही अर्थों में सामाजिक न्याय प्राप्त करने का काम किया गया है. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना के तहत एक लाख किसानों को सौर ऊर्जा बाड़ के लिए सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today