पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानों को जरूरत के समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है. सम्मान निधि योयना के तहत किसानों को खाते में 14वीं किस्त की राशि दी जाएगी. योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए लाभुकों के खाते का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. जो किसान अपने बैंक खाते का ई-केवाईसी नहीं कराएंगे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त से वंचित होना पड़ेगा. इसके लिए सरकार ने 15 जून तक का समय दिया है. जो किसान इस निर्धारित तिथि के अंदर ई-केवाईसी नहीं करा पाएंगे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
हरियाणा कृषि विभाग के एक ट्वीट में बताया गया है कि जो किसान नहीं जा सकते हैं वो गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान योजना की मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी खुद से कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसान अपने गांव में आयोजित हो रहे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कैंप में जाकर भी अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं. इतना ही नहीं घर बैठे किसान भाई पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in में जाकर भी ई-केवाईसी कर सकते हैं. किसान अपने नजदीकी सीएससी में जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 14वीं किस्त तब तक किसानों के खातों में नहीं आएगी जब तक वे अपना E-KYC नहीं करवाएंगे।
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) June 12, 2023
किसान गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान की मोबाईल ऐप डाउनलोड करके ई-केवाईसी फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपनी E-KYC स्वयं कर सकते हैं।
15 जून, 2023 तक करवाएं E-KYC! pic.twitter.com/35WF01oX4F
हरियाणा कृषि विभाग ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें हरियाणा के किसान धर्मवीर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के किसानों को बहुत फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत एक साल में दो दो हजार रुपए की तीन किस्त आती है. कुल मिलाकर एक साल में छह हजार रुपये एक किसान को मिलते हैं. उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि कई बार उनके पास दवा, खाद और बीज के लिए पैसे नहीं होते थे और ऐसे समय में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि से उन्हें काफी राहत मिली.
योजना का लाभ लेने के ले किसानों को अपने अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक कराना होगा. भारत सरकार ने सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के खाते को एनपीसीआई और आधार से लिंक कराने के लिए डाक विभाग को अधिकृत किया है. इसलिए किसान अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क करके नया डीबीटी इनेबल्ड खाता खुलवा सकते हैं. वरना किसानों को 14 किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. 14 वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसान 15 जून तक अपने बैंक खातों की ई-केवाईसी करालें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today