PM Kisan पर बड़ा अपडेट, 15 जून तक करा लें ये काम वरना नहीं मिलेगी 14वीं किस्त

PM Kisan पर बड़ा अपडेट, 15 जून तक करा लें ये काम वरना नहीं मिलेगी 14वीं किस्त

जो किसान नहीं जा सकते हैं वो गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान योजना की मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी खुद से कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसान अपने गांव में आयोजित हो रहे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कैंप में जाकर भी अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं.

Advertisement
PM Kisan पर बड़ा अपडेट, 15 जून तक करा लें ये काम वरना नहीं मिलेगी 14वीं किस्त14वीं किस्त की राशि मिलने से पहले करा ले यह काम फोटोः ट्विटर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानों को जरूरत के समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है. सम्मान निधि योयना के तहत किसानों को खाते में 14वीं किस्त की राशि दी जाएगी. योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए लाभुकों के खाते का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. जो किसान अपने बैंक खाते का ई-केवाईसी नहीं कराएंगे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त से वंचित होना पड़ेगा. इसके लिए सरकार ने 15 जून तक का समय दिया है. जो किसान इस निर्धारित तिथि के अंदर ई-केवाईसी नहीं करा पाएंगे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. 

हरियाणा कृषि विभाग के एक ट्वीट में बताया गया है कि जो किसान नहीं जा सकते हैं वो गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान योजना की मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी खुद से कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसान अपने गांव में आयोजित हो रहे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कैंप में जाकर भी अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं. इतना ही नहीं घर बैठे किसान भाई पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in में जाकर भी ई-केवाईसी कर सकते हैं. किसान अपने नजदीकी सीएससी में जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं. 

किसानों को समय पर मिलते हैं पैसे

हरियाणा कृषि विभाग ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें हरियाणा के किसान धर्मवीर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के किसानों को बहुत फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत एक साल में दो दो हजार रुपए की तीन किस्त आती है. कुल मिलाकर एक साल में छह हजार रुपये एक किसान को मिलते हैं. उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि कई बार उनके पास दवा, खाद और बीज के लिए पैसे नहीं होते थे और ऐसे समय में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि से उन्हें काफी राहत मिली. 

15 जून तक करा लें ई-केवाईसी

योजना का लाभ लेने के ले किसानों को अपने अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक कराना होगा. भारत सरकार ने सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के खाते को एनपीसीआई और आधार से लिंक कराने के लिए डाक विभाग को अधिकृत किया है. इसलिए किसान अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क करके नया डीबीटी इनेबल्ड खाता खुलवा सकते हैं. वरना किसानों को 14 किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. 14 वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसान 15 जून तक अपने बैंक खातों की ई-केवाईसी करालें. 

POST A COMMENT