Advertisement
टिकैत ने MSP बढ़ोतरी को बताया छलावा, सरकार पर किया बड़ा हमला, देखें वीडियो

टिकैत ने MSP बढ़ोतरी को बताया छलावा, सरकार पर किया बड़ा हमला, देखें वीडियो

कैबिनेट की बैठक में सरकार ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने का फैसला किया है. धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले कीमत से 117 रुपये ज्यादा है. जबकि कपास के लिए एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोतरी की गई. हालांकि सरकार के इस फैसले से किसान नेता राकेश टिकैत नाखुश नजर आए. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. राकेश टिकैत ने मोदी कैबिनेट के एमएसपी बढ़ाए जाने के फैसले को छलावा करार दिया.

rakesh tikait attacks government on kharif crop msp increase