गुजरात के गिर में किसानों का जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इको जोन में गांवों को शामिल करने पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. गुजरात के तलाला तहसील में हजारों की संख्या में किसान एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया. तीन गांवों को इको जोन में शामिल करने को लेकर यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.
farmers protest in Gujarat against ecosystem zone and villages in eco zone
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today