Advertisement
पोटका गांव के किसान परेशान, नहर बनाने के लिए सरकार ने ली जमीन, देखें वीडियो

पोटका गांव के किसान परेशान, नहर बनाने के लिए सरकार ने ली जमीन, देखें वीडियो

 

झारखंड के जमशेदपुर के किसानों की जमीन स्वर्णरेखा नदी निकलने वाली नहर के लिए अधिग्रहण की गई. यहां के किसानों को भरोसा दिया कि नहर बनने से इलाके में खेती के लिए पानी की सप्लाई पर्याप्त रहेगी, लेकिन जमीन लेने के बाद नहर बनाने का काम आधा-अधूरा है, अब समस्या ये है कि ना तो नहर बनने का काम पूरा हुआ और ना इनके पास जमीन बची. देखें ये वीडियो

Farmers of Potka village are worried government took their land to build a canal