भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपनी आठवीं सूची जारी कर दी है. नई लिस्ट में पंजाब समेत ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी ने गुरदासपुर से इस बार बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह पार्टी ने दिनेश सिंह बाबू को उम्मीदवार बनाया है. वहीं लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, फरीदकोट से गायक हंसराज हंस, पटियाला से परनीत कौर, जालंधर से सुशील रिंकू, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू को पार्टी ने मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने शनिवार को कुल 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. रवनीत सिंह बिट्टू हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. वह तीन बार के कांग्रेस सांसद तो रहे ही हैं साथ ही साथ वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बेअंत सिंह के पोते भी हैं. जबकि आम आदमी पार्टी (आप) से बीजेपी में आए नेता सुशील कुमार रिंकू को जालंधर से मैदान में उतारा गया है. पटियाला से पार्टी ने पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परणीत कौर को टिकट दिया है. तरणजीत सिंह संधू अमेरिका में भारत के राजदूत रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनावों से पूर्व ब्यूरोक्रेट अपनी राजनीतिक पारी का भी आगाज कर देंगे.
यह भी पढ़ें-बारामती में ननद-भाभी का होगा आमना-सामना, चुनाव में अजित पवार की पत्नी के सामने सुप्रिया
अगर ओडिशा की बात करें तो हाल ही में बीजू जनता दल (बीजेडी) छोड़ने वाले छह बार के सांसद भर्तृहरि महताब को कटक से मैदान में उतारा गया है. डॉक्टर रवीन्द्र नारायण बेहरा को जाजपुर से मैदान में उतारा गया है, जबकि सुकांत कुमार पाणिग्रही कंधमाल से चुनाव लड़ेंगे. पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने झारग्राम से प्रणत टुडू और बीरभूम से देबाशीष धर को मैदान में उतारा है. धार ने कुछ समय पहले ही इंडियन पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) से इस्तीफा दिया है. डॉक्टर प्रणत टुडू ने भी हाल ही में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवाओं से इस्तीफा दे दिया. वह झाड़ग्राम सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात थे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today