
राजस्थान में आखिरकार सीएम चेहरे का सस्पेंस खत्म हो गया. दिनभर चली उठा-पटक के बाद सांगानेर से विधायक बने भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया गया है. शर्मा को सांगानेर से सिटिंग एमएलए अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उतारा गया था. वहीं, दो उप-मुख्यमंत्री भी बीजेपी ने बनाए हैं. जिनमें दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बनाया गया है. दीया राजपूत को प्रेमचंद दलित चेहरा हैं. वहीं, स्पीकर अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को बनाया गया है. दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों की विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल और अन्य के बारे में यह फैसला लिया गया है. भरतपुर के अटारी गांव के रहने वाले भजन लाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. बीजेपी जिला अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा युवा अध्यक्ष भी रहे हैं. वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया और पहली बार में ही वे सीएम बने हैं. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. वे तीन बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. साथ ही शुरूआत से ही RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं. इसके अलावा भजनलाल शर्मा 2003 में बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय नदबई से चुनाव लड़े थे और हार गए थे.
उसके पहले सरपंच का चुनाव भी लड़े थे और हार गए थे. परिवार की बात करें तो उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक डॉक्टर है. शर्मा का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है.
भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था. मंगलवार दोपहर तीनों नेता जयपुर पहुंचे थे.
उन्होंने विधायकों के साथ बैठक की. आज दोपहर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से एक बड़े होटल में वन टू वन मीटिंग की थी. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजनाथ सिंह से फोन पर बात की थी.
ये भी पढे़ं- Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान
तीन दिसंबर को परिणाम आते ही राजस्थान में सीएम के तमाम चेहरों पर चर्चा होने लगी थी. कयास थे कि वसुंधरा सीएम होंगी. वहीं, नए नामों में बाबा बालकनाथ, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़ जैसे नाम थे. लेकिन बीजेपी आलाकमान ने सभी कयासों पर लगाम लगाते हुए एक नया नाम सबके सामने लाकर चौंका दिया था.
ये भी पढे़ं- तेलंगाना के किसानों को रायथु 'बंधु स्कीम' का मिलेगा पैसा, सीएम रेड्डी ने दिए आदेश
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरा विष्णुदेव साय को सीएम बनाया है. वहीं, मध्य प्रदेश में ओबीसी चेहरा मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. अब राजस्थान में ब्राह्मण को मुख्यमंत्री बनाकर एक तीर से कई शिकार किए हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जातिगत जनगणना के मुद्दे पर तीन राज्यों की सरकार भारी पड़ सकती है.
वहीं, उप-मुख्यमंत्री के पद पर राजस्थान में एक दलित को मौका दिया है. राजपूतों की नाराजगी से निपटने के लिए दीया कुमारी को उप-मुख्यमंत्री बनाया है. कुलमिलाकर लोकसभा चुनावों की पूरी तैयारी इन तीनों राज्यों की सरकार गठन में देखी जा सकती है.
भजन लाल के सीएम बनाए जाने पर कार्यकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया,"भजनलाल शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आप कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की गति को आगे भी बनाए रखेंगे एवं राजस्थान को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में भूमिका निभाएंगे."
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today