किसान सम्मान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कृषक उपहार योजना के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में 51 किसानों को ट्रैक्टर वितरित किए.
लखनऊ के अलावा मुरादाबाद में भी किसानों को ट्रैक्टर बांटा. इस तरह पूरे प्रदेश में किसानों को कुल 93 ट्रैक्टर दिए गए. इनमें पूर्वांचल से लेकर मध्य क्षेत्र के किसानों को राजधानी लखनऊ में कार्यक्रम में बुलाकर मुख्यमंत्री पुरस्कार भी दिए.
राज्य के कुल 54 ऐसे किसान हैं जिनको इस बार पुरस्कार मिला. वहीं 51 अन्य कृषकों को भी बेहतर खेती करने के लिए एक-एक ट्रैक्टर दिया गया. ये पुरस्कार उन लोगों को मिला जिन्होंने अलग-अलग फसलों के उत्पादन और उत्पादकता में उत्तर प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
योगी सरकार ने तीन श्रेणी में पुरस्कारों को बांटा, जिसमें प्रथम श्रेणी में आने वाले किसान को 1 लाख रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर पुरस्कृत किया गया, तो वहीं दूसरी श्रेणी में आने वाले किसान को 75 हजार रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान किया गया.
इसके साथ ही तृतीय श्रेणी में आने वाले पुरस्कारों को 50 हजार रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र और शॉल दिया गया. दरअसल, अखिल उत्तर प्रदेश जाट सभा ने आज किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया है.
इस आयोजन में सभी जाट और किसान नेताओं ने शिरकत किया. वहीं समारोह में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सहित कई राज्यों से भी जाट समाज के नेता पहुंचे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today