सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दिनों अपने भाव में भारी गिरावट का सामना कर रहा है. हालांकि, दुकानों पर टमाटर अपने उच्च दामों पर बिक रहा है. वहीं, बिहार में किसानों के लिए अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है, जिससे कई किसानों ने टमाटर की फसल को खेतों में ही छोड़ दिया है.
किसानों का कहना है कि राज्य में इन दिनों सबसे अधिक लाभ बिचौलियों को हो रहा है, क्योंकि किसान चार रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने को मजबूर हैं, जबकि उपभोक्ता बाजार में इसे 20 से 25 रुपये प्रति किलो खरीद रहे हैं. इसका परिणाम यह है कि न तो उपभोक्ता को लाभ मिल रहा है और न ही उत्पादन करने वाले किसानों को, जबकि सरकार की इन मामलों में अधिकांश योजना बिचौलियों पर अंकुश लगाने की होती है.
वैशाली जिले के हाजीपुर ब्लॉक के प्रगतिशील किसान अवधेश सिंह आधुनिक विधि से टमाटर की खेती कर रहे हैं. लेकिन टमाटर का उचित दाम नहीं मिलने के कारण वे अपनी फसल को खेत में ही छोड़ने पर मजबूर हैं. वे बताते हैं कि बढ़िया क्वालिटी के टमाटर का दाम 10 रुपये प्रति किलो है, जबकि किसान 4 से 6 रुपये प्रति किलो में इसे बेचने को मजबूर हैं.
कैमूर जिले के लखन लाल निषाद ने करीब 2 में टमाटर की फसल लगाए हुए है, जिनको प्रति बीघा 6 से 7 हजार रुपये टमाटर की खेती पर खर्च आया है. वहीं, एक बीघा में अधिकतम 12 क्विंटल टमाटर निकलता है. वह कहते हैं कि बीते एक महीने से वे चार रुपये के आसपास टमाटर बेचने को मजबूर हैं. वहीं, सही दाम नहीं मिलने की वजह से दो से तीन बीघे टमाटर की फसल खेत में ही छोड़ दिए हैं.
वहीं, पश्चिमी चंपारण जिले के बिट्टू विकास कहते हैं कि उन्होंने तीन कट्ठा में टमाटर लगाए हुए हैं. पिछले साल जहां 10 से 20 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचे थे, वहीं, इस साल अन्य लोगों की तरह इसी भाव में टमाटर बेच रहे हैं. वह बताते हैं कि मार्च की शुरुआत में 15 रुपये किलो टमाटर बेचा था, लेकिन उस समय उत्पादन कम था. लेकिन अप्रैल से टमाटर 6 और 7 रुपये किलो बिक रहे हैं.
बिहार के रोहतास जिले के संझौली ब्लॉक के मसोना गांव के करीब 100 किसान एक समूह के माध्यम से प्राइवेट कंपनियों को टमाटर समेत अन्य सब्जियां बेचते हैं. इन किसानों में से एक, अर्जुन सिंह, बताते हैं कि वे वर्तमान में 250 रुपये प्रति कैरेट (25 किलो) की दर से टमाटर कंपनी को बेच रहे हैं, यानी बढ़िया क्वालिटी का टमाटर 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
पटना की विभिन्न सब्जी मंडियों में टमाटर के दाम अलग-अलग हैं. फुटकर सब्जी विक्रेता बताते हैं कि गुरुवार से टमाटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है. इसका मुख्य कारण बारिश के कारण टमाटर की फसल को हुआ नुकसान है. हालांकि, किसान अभी भी उसी पुराने दाम पर टमाटर बेचने को मजबूर हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today