मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक गाय का जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया गया. गाय के जन्मदिन पर मुहल्ले के लोगों ने केक काटा और जन्मदिन की खुशियां बांटी गई. इस कार्यक्रम में पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए.
दरअसल गाय का जन्मदिन मनाने वाले शिवहरे नाम के शख्स ने एक साल पहले इस गाय को सड़क पर आवारा घूमते देखकर उसे पाल लिया था. गाय को पालते हुए एक साल पूरा होने पर शिवहरे ने उसका जन्मदिन मनाया.
रिपोर्ट के मुताबिक शाजापुर के आदित्य नगर की गली नंबर पांच में एक गाय आवारा घूमा करती थी, गली के निवासियों ने गौ प्रेम की अनूठी मिसाल पेश करते हुए इसे पालना शुरू किया और इसका नाम पूर्णी रखा.
शहरवासियों ने बताया इसका जन्म पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए सभी इसे प्यार से पूर्णी कहते हैं. पूर्णी भी सबकी चहेती बन गई. गुरुवार रात को पूर्णी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन पर पूर्णी को नहला कर अच्छे से तैयार किया गया और कॉलोनी के सभी लोगों ने इकट्ठा केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया.
यह उत्सव शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. आदित्य नगर में पूर्णी एक सदस्य के रूप में रह रही है. पूर्णी बच्चों जैसे ही नखरे करती है और इशारों में अपनी इच्छाओं को समझाती है.
काली रंग की ये गाय पूर्णी बेहद मिलनसार है और गली के बच्चों संग खेलती भी हैं. मोहल्ले के हर परिवार से उसका जुड़ाव काफी अधिक है. गली के लोगों ने उसे पालतू बना लिया और सभी मिलकर उसे पालने लगे. गली में रहने वाले लोग ही उसके खाने-पानी की व्यवस्था करते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today