वास्तु शास्त्र में गुलाब के पौधे को शुभ माना जाता है. गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गुलाब का पौधा लगाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है. साथ यह अगर घर में लगा होता है तो इससे घर की सुंदरता भी बढ़ती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे घर की आगे न लगाने की सलाह देते हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपने घर में गुलाब का पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार आप गुलाब के पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. इस दिशा में गुलाब का पौधा लगाने से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
घर के सामने गुलाब का पेड़ लगाने से घर में कलह हो सकती है. इससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है और कई बार मतभेद भी हो सकता है. दरअसल घर के सामने ऐसा कांटेदार पौधा लगाने से जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए इसे घर के सामने लगाने से बचें.
गुलाब लगाने के लिए सबसे अच्छी जगह आपकी बालकनी और घर का दक्षिण-पश्चिम कोना है. यानी इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं. दरअसल, लाल फूल वाले पौधे रखने के लिए दक्षिण दिशा भी अनुकूल दिशा है.
माना जाता है कि इससे घर के मालिक की सामाजिक स्थिति बढ़ती है. इससे पारिवारिक रिश्ते भी बेहतर बनते हैं. इसलिए अगर आपने अपने घर में गुलाब का पेड़ लगाया है या लगाने की सोच रहे हैं तो उसकी दिशा सही कर लें.
अगर कोई व्यक्ति जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो उसके लिए गुलाब का फूल मददगार साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आर्थिक तंगी से निपटने के लिए शाम की आरती के समय गुलाब के फूल पर कपूर रखकर उसे जलाएं और मां लक्ष्मी को अर्पित करें. ऐसा करने से घर में पैसों की कमी दूर होगी.
जिन लोगों की लव लाइफ ठीक नहीं चल रही है उन्हें अपने बेडरूम में कांच के बर्तन में गुलाब का पौधा रखना चाहिए. साथ ही आपको उसका पानी रोजाना बदलना चाहिए. ऐसा करने से आपकी लव लाइफ फिर से सही हो जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today