अब कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम आने वाला है. इस मौसम में लोग ज़्यादा से ज़्यादा तरल पदार्थ और ठंडी चीज़ों का सेवन करते हैं. इसके चलते गर्मियों के मौसम में नींबू का इस्तेमाल बढ़ जाता है. लेकिन बार-बार बाजार से नींबू खरीदना बजट पर असर डाल सकता है. ऐसे में अगर आप घर पर ही नींबू का पौधा लगाने का विचार कर रहे हैं, तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है.
लेकिन कई बार पौधे में कम फल आने या पौधों के सूखने की समस्या दिखने लगती है. ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रख कर अधिक फल और पौधों को सूखने से बचा सकते हैं. कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि नींबू का पौधा लगाना तो बेहद आसान होता है. लेकिन इसकी देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है.
इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसका मुख्य कारण पोषक तत्वों की कमी हो सकता है. वहीं, अगर आप नींबू के पौधे में ज़्यादा से ज़्यादा नींबू पाना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की सही मात्रा हो.
सबसे पहले हम इस बात को जान लेते हैं कि ऐसे क्या कारण हैं, जिसकी वजह से नींबू के पौधे में फल नहीं आते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया कि सबसे मुख्य कारण हो सकता है पोषक तत्वों की कमी. इसके अलावा दूसरे कारणों की बात की जाए, तो धूप की कमी भी पौधों में कम फल लगने का कारण हो सकती है.
इसके अलावा कई लोग नींबू के पौधे को छोटे से गमले में लगा लेते हैं जिसके कारण पौधों में फल नहीं आते हैं. अगर देखभाल करने के बाद भी आपका पौधा सूख रहा है, तो इस स्थिति में सबसे पहले पौधे की छंटाई करें. इसके लिए पौधे से सारी सूखी पत्तियों को काटकर अलग कर दें. फिर ध्यान दें कि छंटाई समय-समय पर करते रहें.
इसके अलावा अगर आप भी ये गलती करते हैं तो इसे सुधारें. नींबू का पौधा लगाने के लिए कम से कम 18 इंच का गमला होना चाहिए. छोटे गमले में फल अच्छे से नहीं लगा पाते हैं. नींबू के पौधे को पानी की अधिक आवश्यकता होती है. इस बात का ध्यान रखें कि नींबू के पौधे की मिट्टी कभी भी सूखी नहीं होनी चाहिए.
इसके लिए सबसे पहले नर्सरी से अच्छी क्वालिटी की नींबू की पौध लेकर आएं. एक गहरा गमला लें और इसमें नीचे एक छोटा छेद कर लें ताकि पौधे से एक्स्ट्रा पानी बाहर जा सके. अब, पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें. इसके लिए मिट्टी में 50 फीसदी कोकोपीट और 50 फीसदी वर्मीकंपोस्ट मिलाएं. मिट्टी को गमले में डालें और इसमें नींबू की पौध लगाकर हल्के पानी का छिड़काव करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today