आम के मंजर आने से पहले पूरे वृक्ष पर छिड़काव करना चाहिए. यह छिड़काव कीटों और रोगों से सुरक्षा देता है. इस छिड़काव में आपको कीटनाशकों के साथ एक फफूंदनाशी भी मिलाना चाहिए, जो आम के बौर और मंजरों पर असर डालने वाले कीटों और रोगों से प्रभावी ढंग से निपट सके.
जब मंजरों में सरसों के दाने के बराबर दाना लग जाए, तब दूसरे छिड़काव की जरूरत होती है. इस समय कीटों और फफूंदों का प्रभाव बढ़ सकता है. इसलिए कीटनाशक और फफूंदनाशी दोनों का उपयोग करना जरूरी होता है. यह छिड़काव खासतौर पर मधुआ कीट और दहिया कीट जैसे कीटों के हमले को रोकने के लिए प्रभावी है.
जब आम के टिकोले मटर के दाने के बराबर हो जाएं, तो तीसरे छिड़काव की जरूरत होती है. इस समय आम के पौधों पर कीट और रोगों का हमला और बढ़ सकता है. इस छिड़काव में, पहले और दूसरे छिड़काव के जैसे कीटनाशक और फफूंदनाशी का मिश्रण किया जाता है. साथ ही अल्फा नेप्थाईल एसीटिक एसीड (4.5% एस.एल.) का उपयोग किया जाता है, जो फल और मंजर को गिरने से बचाता है.
मधुआ कीट आम के वृक्ष के मंजरों को प्रभावित करता है और इसके कारण फल की क्वालिटी खराब हो सकती है. इसके नियंत्रण के लिए निम्नलिखित कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है:
इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. - 1 मिली प्रति 3 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. या डाइमेथोएट 30 प्रतिशत ई.सी. - 1 मिली प्रति 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. अथवा थायोमेथाक्साम 25 प्रतिशत डब्लू.जी. - 1 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
इसके अलावा दहिया कीट आम के वृक्षों को प्रभावित करता है और इससे फल की गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है. इसके नियंत्रण के लिए निम्नलिखित फफूंदनाशकों का उपयोग किया जा सकता है -
सल्फर 80 प्रतिशत धु.चू. - 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत घु.चू. - 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत घु.चू. - 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. हेक्साकोनाजोल 5 प्रतिशत एस.सी. - 2 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
एन्थ्रेकनोज रोग मंजर के समय बूंदा-बादी होने पर उत्पन्न हो सकता है. इस रोग से बचने के लिए घुलनशील सल्फर, कार्बेन्डाजिम या हेक्साकोनाजोल का छिड़काव जरूर करना चाहिए. इसके अलावा, कीटनाशक घोल तैयार करते समय एक स्टीकर मिलाने की सलाह दी जाती है, ताकि छिड़काव का प्रभाव अधिक हो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today